इस आटे से हर महीने होगी एक लाख की इनकम, लोगों के बीच बढ़ रही तेजी से मांग – Business Ideas

Business Ideas: पिछले कुछ वर्षों से बहुत सारे लोगों ने बिजनेस में कदम रखा है, लेकिन उनमे से अधिकतर लोगों को नुकसान हुआ है। इस वजह से उन्हें अपना व्यापार बंद करना पड़ा। इसके पीछे कई वजह रही होगी, लेकिन सबसे मुख्य वजह सही व्यापार का चयन ना करना है।

कुछ लोग बिजनेस करने से पहले ये नहीं देखते हैं कि उन्हें कहां और किस तरह का व्यापार शुरू करना चाहिए। यदि आज के समय में आपको किसी व्यपार में सफल होना है तो उसके लिए आप वो बिजनेस शुरू करें जो बहुत कम लोग करते हैं। क्योंकि मार्केट वो चीजें कम होती है और लोगों के बीच डिमांड ज्यादा। इस वजह से उसे ग्रो होने की उम्मीद अधिक होती है।

   

पौष्टिक आटे का व्यापार शुरू करें – Business Ideas

आटे की हर किसी को जरुरत पड़ती है, क्योंकि हर घर में रोटी बनता है। लेकिन अब लोग बेहतर चीजें खाना पसंद करते हैं ताकि उनका शरीर पूरी तरह फिट रहे। इसी वजह से लोगों के बीच पौष्टिक आटे की डिमांड बढ़ रही है। इस आटे की सबसे खास बात यह है कि इससे हमारे शरीर की इम्युनिटी तेजी से बढ़ती है। यही कारण है कि लोग इसका सेवन करना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अब आप इसका व्यापार शुरू कर सकते हैं तथा आप उससे अच्छी इनकम भी कर पाएंगे।

पौष्टिक आटे का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पौष्टिक आटे का व्यापार शुरू करने के लिए आपको पौष्टिक आटा बनाना आना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले गेंहू कि अंकुरित कराना होगा। इसके लिए आप गेहूं को 12 घंटों के लिए पानी में रखकर छोड़ दीजिए। उसके बाद पानी से निकालकर 12 घंटों तक ऐसे स्थान पर रखिए जहां छाया हो।

अब आपको उस आटे को सूखा देना है, फिर उसे पीसना होगा। उस दौरान आपको सहजन के पत्ते का पाउडर, जई का आटा, तीसी का पाउडर (भूना हुआ), दाल चीनी का पाउडर, अश्वगंधा तथा मेथी का पाउडर मिलाना होगा। इन सबके मिश्रण से पौष्टिक आटा बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आप बाजार में बेच सकते हैं, क्योंकि लोगों के बीच इसकी तेजी से मांग बढ़ रही है।

पौष्टिक आटे से होने वाली इनकम

पौष्टिक आटे की कीमत बाजार में 60 रुपये प्रति किलो है। इसे तैयार करने के लिए आपको 30 से 35 रुपये तक का खर्चा आएगा। उसके बाद अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए 5 रुपये मार्केटिंग के ऊपर खर्च हो जाएगा। इस तरह एक किलो आटे की लागत 35 से 40 रुपये हो जाएगी। आपको प्रति किलो आटे पर 20 रुपये का फायदा होगा, इस वजह से आप हर महीने एक लाख रुपये तक की इनकम आसानी से कर सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें