बेबी कॉर्न की खेती से गरीब किसान भी बन जाएगा अमीर, सिर्फ 60,000 लगाकर 4 लाख की होगी इनकम – Business Ideas

Business Ideas: भारत सरकार तथा देश के सभी राज्यों की गवर्नमेंट किसानों को खेती करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित कर रही है। इस वजह से उनकी तरफ से कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। अब खेती से पैसे कमाने के लिए किसानों को थोड़ा हट के फसल लगाना पड़ता है तभी उन्हें ज्यादा मुनाफा हो सकता है।

आज के युग में हर किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के फसल का उत्पादन कर रहे हैं, लेकिन अधिकतर किसानों को फसल के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। इस वजह से वो ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं, ऐसे में आज हम बेबी कॉर्न के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी मदद से एक साल में कम से कम 4 लाख रुपये की इनकम आसानी से की जा सकती है।

   

बेबी कॉर्न की शुरू करें खेती – Business Ideas

बेबी कॉर्न यानी मक्के की मांग खासकर शहरों में तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इस वजह से बेबी कॉर्न हमारे शरीर के लिए फायदेमंद साबित होता है। यही कारण है कि इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में देश के किसान इसकी खेती करके अच्छी इनकम कर सकते हैं। बेबी कॉर्न की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे तैयार होने में अधिक समय नहीं लगता है जिस वजह से इसे साल में 4 बार उगाया जा सकता है।

बेबी कॉर्न को कच्चा तथा पकाकर दोनों तरह से खाया जाता है, इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट तथा विटामिन पाया जाता है। इस फसल की सबसे अच्छी बात यह है कि इससे बेबी कॉर्न निकालने के बाद बचे हुए हिस्से को पशुओं को खिलाने के लिए चारे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पशुओं के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है, इस वजह से उनकी दूध देने की क्षमता पहले से बढ़ जाती है।

बेबी कॉर्न की खेती में होने वाले खर्च तथा इनकम

जो किसान बेबी कॉर्न की खेती करने के बारे में सोचेंगे, उनके मन में एक बार यह प्रश्न तो अवश्य आएगा कि इसमें कितनी लागत लगेगी तथा उससे कितनी इनकम होगी। तो मैं आपको बता दूं कि एक एकड़ में इसकी फसल लगाने पर 15,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जिससे आपको कम से कम 100,000 रुपये की इनकम होगी। यदि आप इसे एक साल में चार बार लगाते हैं तो उससे आपकी इनकम चार लाख ररुपये हो जाएगी। अगर आपके पास अधिक जमीन है तो इससे भी कई गुना अधिक मुनाफा किया जा सकता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें