Business Ideas: यह बात तो आप सभी जानते हैं। पैसे कमाना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल उसे शुरुआत करना होता है। पर एक बार हिम्मत करके काम करना शुरू कर देते हैं। तो हम मेहनत के दम पर आगे ही आगे बढ़ते जाते हैं। पैसे कमाने के लिए आपके पास जरूरी नहीं है। कोई सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी या कोई डिप्लोमा हो।
बस आप हिम्मत और लगन से मेहनत करते हैं। तो आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं, और आपकी हर महीने की कमाई भी बहुत अच्छी हो सकती है। आपके सारे सपने भी पूरे हो सकते हैं। बस आपको यह स्टार्टअप शुरू करना है।चाइनीज फूड की हर तरफ मांग हैआजकल मार्केट हो या रेस्टोरेंट या चौरस्ते पर जहां देखो वहीं चाऊमीन मैगी नूडल्स की दुकान लगी दिखाई देती हैं। और हर जगह ठेले के आसपास भीड़ लगी होती है। मैगी और चाइनीज फूड मार्केट में बहुत ज्यादा बिकते हैं।
यह मार्केट में महाराजा बने बैठे हैं, इनके बिना हर होटल, हर ठेला हर दुकान, अधूरी सी प्रतीत होती है। बड़ों से लेकर बच्चे इन्हें खाना बहुत पसंद करते हैं। भारतीय बाजार में काफी चलन है, यहां पर लोग इसे अत्यधिक पसंद करते हैं। जिस वजह से इसका स्टार्टअप काम शुरू करके हम लाखों कमा सकते हैं। क्योंकि जो चीज मार्केट में पहले से ही इतनी ज्यादा चलन है। उसे कोई भी चालू करके अपना बिजनेस खड़ा कर सकता है। इसे कैसे स्टार्टअप करना है, आइऐ यह सब समझते हैं।
सिर्फ 25000 की मशीन से सब कुछ आसानी से हो जाता है। करना यह है , आपको सिर्फ एक 25000 की मशीन खरीदना है। और एक छोटी सी 10 ×10 की दुकान खोलना है। जिसमें कुछ लोग आसानी से बैठ सके,और एक तरफ आप अपनी मशीन रखकर नूडल्स चाऊमीन मैगी बना सके। एक मशीन आपको यह सारी चीज बनाकर दे सकती है। इसे ऑटोमेटिक कुकिंग मशीन, होम इंटेलीजेंट कुकिंग, रोबोट यूनिवर्सल कुकिंग पैन ,भी कहा जाता है।
इस एक मशीन से ही आप यह सब काम करके,सर्व भी कर सकते हैं। जिसमें आपको ज्यादा कुछ हार्ड वर्क भी नहीं करना होता है। बस नूडल्स मशीन में डालने होते हैं और सारा सामान जो नूडल्स में मिक्स करना है। और एक बार में ही सौ प्लेट नूडल्स तैयार हो जाते हैं। और अपने टाइम के हिसाब से गरम-गरम नूडल्स ले सकते हैं। ऐसे ही इसमें चाऊमीन के लिए बैटर डालकर चाऊमीन भी बना सकते हैं।
बस आपको यह प्लेट में निकाल कर सर्व करना होता है।बहुत ही किफायत से चलने वाला काम हैयह काम इतना आसान है। कि एक समझदार और मेहनती व्यक्ति अकेले ही समझकर सब कर सकता है। इसमें आपको किसी की मदद की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। दिन में आप सिर्फ दो से तीन घंटे ही इसका काम करके हजारों रुपए कमा सकते हैं। बस आपको यह मशीन खरीदना है। और एक अच्छे मार्केट में या एक अच्छी नुक्कड़ वाली जगह पर स्थापित करनी है। जिससे कि सभी लोगों को यह दिख सके, और बस आपका धंधा चालू हो गया।