कम पैसों में शुरू करें स्‍टेशनरी का व्यापार, कुछ ही सालों में बना देगा अमीर – Business Ideas

Business Ideas: व्यापार शुरू करने के लिए हमारे पास पैसा होने सबसे अधिक जरुरी है। कुछ बिजनेस से पैसे कमाने के लिए हमें अधिक पैसों की जरुरत होती है। इसी वजह से ज्यादातर लोग व्यापार करने के बारे में कभी नहीं सोचते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि कम पैसे होने के बाद हम कोई बिजनेस नहीं कर सकते हैं।

यदि आप आजादी चाहतें हैं और ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको खुद का कोई ना कोई व्यापार करना पड़ेगा। अगर आपके पास कम पैसा है तो फिर भी आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इसी वजह से आज की इस लेख में आगे हमने स्‍टेशनरी के व्यापार के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अच्छी इनकम कर सकते हैं।

   

शुरू करें स्‍टेशनरी की दुकान – Business Ideas

स्‍टेशनरी के व्यापार से हर कोई अच्छी इनकम कर सकता है, इसे छोटे से लेकर बड़े स्तर तक ले जाया जा सकता है। क्योंकि दिन प्रतिदिन स्‍टेशनरी प्रोडक्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है। आज के वक्त में लगभग हर घरों के बच्चे पढ़ाई करते हैं, जिस वजह से उन्हें किताब, कॉपी और पेन के अलावे अन्य सामान की जरुरत पड़ती है। इन सभी चीजों के लिए उन्हें बुक स्‍टेशनरी की दुकान पर जाना पड़ता है। ऐसे में यह आपके लिए व्यापार का बहुत बढ़िया जरिया हो सकता है।

अगर आप स्‍टेशनरी शॉप खोलने के लिए तैयार है तो आपके पास सबसे पहले 300 से 400 स्क्वायर मीटर की जगह होनी चाहिए। उसके बाद आपको शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आप अपने स्‍टेशनरी शॉप पर किताब, कॉपी, पेन, मार्कर, नोट पैड जैसी चीजें रख सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा मुनाफा के लिए गिफ्ट कार्ड, शादी कार्ड, ग्रीटिंग कार्ड भी रख सकते हैं।

स्‍टेशनरी शॉप में कितना निवेश करना पड़ेगा?

स्‍टेशनरी की दुकान आप छोटे लेवल से लेकर बड़े लेवल तक लेकर जा सकते हैं। इसे आप अपने बजट के अनुसार खोल सकते हैं। अगर आपके पास कम से 50,000 रुपये भी है तो इसे शुरू किया जा सकता है। लेकिन मैं आपको एक चीज बता दूं कि स्‍टेशनरी शॉप उस जगह पर खोलें जहां पर स्टूडेंट्स अधिक आए, जैसे – स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि। इन जगहों पर अधिक से अधिक विद्यार्थी आते हैं, जिस वजह से शॉप चलने की संभावना बढ़ जाती है।

स्‍टेशनरी शॉप से कितनी इनकम होगी?

अब सवाल उठता है कि स्‍टेशनरी शॉप से कितना पैसा कमाया जा सकता है तो मैं आपको बता दूं कि यह आपके दुकान की लोकेशन पर निर्भर करता है। यदि आपकी शॉप किसी कॉलेज के पास है तो वहां पर आपको ज्यादा इनकम होगी, क्योंकि उस जगह पर अधिक स्टूडेंट्स पहुंचेंगे। वैसे भी स्‍टेशनरी शॉप में 30 से लेकर 40 फीसदी की बचत होती है। अगर आप एक महीने में एक लाख रुपये का प्रोडक्ट बेच देते हैं तो उससे आपकी इनकम 30 से 40 हजार रुपये हो जाएगी।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें