Business Ideas: क्या आप सभी कोई आसान सिंपल सा बिजनेस करना चाहेंगे या पसंद करेंगे। जिसमें आपको कोई ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं है।प्रोडक्ट की प्रोडक्शन कॉस्ट केवल ₹2 और सेलिंग प्राइस ₹20 तक आप कर सकते हैं। आप पढ़े लिखे हो ना हो आपकी क्वालिफिकेशन कुछ भी हो फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि आपको कोई यंत्र या मशीन नहीं चलानी है।यह काम आपके ग्राहक मशीन खुद चलाएंगे अपना प्रोडक्ट खुद बनवाएंगे बस आपको केवल इसका मैनेजमेंट करना है।
जैसे कि हम आप सभी को पता है।बच्चे इस दुनिया के सबसे बड़े अच्छे ग्राहक होते हैं।यह बच्चे दुनिया की लॉयल कस्टमर होती है यदि कोई सी वस्तु उन्हें पसंद आए वास्तु जैसे कि टॉय कपड़े इत्यादि कुछ भी हो सकते हैं।तो वह बार-बार दुकान पर आते हैं। और उनको वहां आने से कोई नहीं रोक सकता है अपने बच्चों की एक खुशी के लिए कुछ भी खर्च करने को उसे खरीद देने को तैयार हो जाती है।
उन्हें बच्चों का यह मुस्कान आपके बिजनेस अपॉर्चुनिटी को बढ़ाता है। अभी हम जिस मशीन के बारे में बात करने वाले हैं। उससे आप कौन सी प्रोडक्ट बना सकते हैं इससे ज्यादा अधिक इंपॉर्टेंट बात यह है कि इस मशीन की सहायता से छोटे बच्चों के चेहरे पर अधिक खिलखिलाहट आ जाएगी और आप बच्चों के चेहरे पर खिलखिलाहट लाने का क्षमता रखते हैं।तो आपका बिजनेस को बेहतरीन सफल होने से केवल आप खुद रोक सकते हैं और कोई आपको नहीं रोक सकता है।
Low Investment Business Ideas in India
आपने कभी ना कभी कॉटन कैंडी का नाम सुना होगा।बस यही कॉटन कैंडी कैप फॉर चिल्ड्रन आपको खोलना है।इसमें आपके करीब 10 टैबलेट लगेंगे।जिससे आप 10 कॉटन कैंडी मेकर मशीन रख सकते हैं हर एक मशीन की कीमत की बात करें तो मात्र ₹1500 है जैसे ही कोई बच्चा आपको ऑर्डर देगा तभी आप इस मशीन का उपयोग कर कैंडी बनाएं आप सभी को तो पता ही है। बच्चों को सबसे ज्यादा स्वीट्स कैंडी पसंद आते हैं जिसे वह खाने के लिए बार-बार आते हैं और आपकी बिजनेस इससे अच्छी भी चलेगी।
जैसे कि आप सभी को मैंने अभी बताया ही की एक मशीन की कीमत कोई ज्यादा नहीं बस ₹1500 है। जिसमें आप ₹2 का प्रोडक्ट और आप उसे ₹20 तक भेज सकते हैं।जिससे आपके करीब 18 रुपए का प्रॉफिट होता है। जिससे आपको काफी अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिल जाएगा।