घर पर बनाएं आंवले का तेल, सफेद बालों से पाएं छुटकारा

दोस्तों आज की चल रही दौर में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें बालों को लेकर कई सारी समस्या देखने को मिलता रहता है जैसे की बाल झड़ना एवं वक्त से पहले ही उनका बाल सफेद होने लग जाता है इसके साथ-साथ कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जिन्हें पतला बाल एवं डेंड्रफ यह भी एक बेहतरीन हेयर प्रॉब्लम मानी जाती है अगर आप सभी के साथ भी ऐसा समस्या देखने को मिल रहा है तो आप आमले के तेल का उपयोग कर सकते हैं इससे बाल बढ़ाने में काफी सहायता प्रदान होता है.

क्योंकि आमले में मौजूद फाइटी एसिड हेयर फोलिक्स को स्ट्रांग बनती है जिससे बालों को झरना बहुत ही जल्द कम हो जाता है आप सभी की जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि इस आमले में एंटी इन्फ्लेमेटरी पोषक तत्व पाए जाते हैं।तो चलिए आज हम आप सभी को बताते हैं कि आमले के तेल में क्या मिलाकर आप सभी को बाल में लगाना चाहिए जिससे आपके बाल सफेद होना एवं झड़ना बंद हो जाएगा,और साथ ही आपके बालों की लंबाई भी बढ़ने लग जाएगी। 

   

दोस्तों अगर आप अपने बाल को बढ़ाना चाहते हैं तो अमला का उपयोग आप कई प्रकार से कर सकते हैं अगर आप आमले में नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाते हैं तो यह अच्छा खासा पोषक तत्व आपके बालों तक पहुंचती है जिससे बालों कि जर बहुत ही तेजी गति से मजबूत होने लग जाता है।साथी आपके बाल बहुत ही जल्द लंबे होने लग जाएंगे इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले आपको नारियल तेल एवं ताजा आमला का होना बहुत ही आवश्यक होगा। 

सबसे पहले आप सभी को आमले को कद्दूकस की सहायता से अच्छे तरीके से घिस लेना है।फिर एक कटोरी नारियल तेल को लेकर चूल्हे पर या गैस पर उसे हल्की सी गर्म कर लेनी है उसके बाद घिसे हुए आमले को इस तेल में डाल देना है और 3 से 5 मिनट तक इसे फिर से पकाना है।पक जाने के बाद इसे पतले कपड़े में डालकर अच्छे तरीके से छान ले। बस उसके बाद आपका आमले का तेल तैयार हो जाएगा। 

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि बालों में या तेल हेयर वॉश करने से एक-दो घंटे पहले लगाना है।सबसे पहले आपको अपने हथेलि पर रखकर उसे हाथों में अच्छे तरीके से मिलना है फिर उसे अपने सिर में बालों की जरो तक पहुंचा है जिससे आपकी बालों की जड़ बहुत ही तेजी गति से मजबूत होने लग जाएगी और आपके बाल झरने एवं सफेद होना बंद हो जाएगा। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें