दिल्ली से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है घूमने की 7 खूबसूरत जगहें, एक बार जाने के बाद आने का नहीं करेगा मन

दिल्ली देश का दिल कही जाती है। क्योंकि देश की राजधानी होने के गौरव के साथ ही घूमने लायक ऐतिहासिक जगहों और स्मारकों का केंद्र भी है दिल्ली। दिल्ली में यदि घूमने की बात की जाए तो लोगों के मन में सबसे पहले चांदनी चौक कनॉट प्लेस और हौज खास जैसी जगह ही आती है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दिल्ली के बाहर भी ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर घूमने फिरने का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

आज के आलेख में हम आपको जानकारी देंगे दिल्ली के बाहर लगभग 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप अपने परिवार पर दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं और एक अच्छा वीकेंड प्लान कर सकते हैं।

   

1. छतरपुर

यदि आपको भी तीर्थ स्थलों पर घूमना अच्छा लगता है तो छतरपुर आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। छतरपुर मंदिर जिसे श्री आद्य कात्यानी शक्ति प्रीठम् भी कहा जाता है, दक्षिण दिल्ली में स्थित है। इस मंदिर को देवी कात्यायनी को समर्पित किया गया है और इसका निर्माण सन 1974 में किया गया था। मंदिर परिसर में बाबा संत नागपाल जी का भी एक मंदिर है और साथ ही शिव गौरी नागेश्वर मंदिर भी है। दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर बनने से पहले इसे भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर माना जाता था। सम्पूर्ण मंदिर संगमरमर से निर्मित है और इसके चारों ओर हरियाली बिखेरते हुए खूबसूरत बगीचे व लॉन भी हैं। यह मंदिर दिल्ली से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

2. ओखला पक्षी अभयारण्य

ओखला पक्षी अभयारण्य की स्थापना सन 1990 में हुई थी पक्षियों व प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह सबसे उत्तम है। सर्दियों के मौसम में इस जगह पर घूमना अपेक्षाकृत ज्यादा सुखद अनुभव हो सकता है। इस अभयारण्य में सफेद दुम वाले गिद्ध, बैकाल टील,लेसर एडजुटेंट,कॉमन रेडशंक,ब्लू थ्रोट, बेयर पोचार्ड, सारस क्रेन जैसी कई अन्य विलक्षण प्रकार की प्रजातियां देखने को मिलेंगी। यहां पर पक्षियों और प्रकृति की फोटोग्राफी करना भी अलाउड है। ओखला पक्षी अभयारण्य की दूरी दिल्ली से केवल 16 किलोमीटर है।

3. तुगलकाबाद किला

तुगलक वंश के संस्थापक गयासुद्दीन तुगलक द्वारा इस किले को 14वीं शताब्दी में दिल्ली के पास बनवाया गया था। यद्यपि अब यह किला एक खंडहर के रूप में तब्दील हो चुका है। यह किला एक विशालकाय गढ़ का हिस्सा था जिसमें अनेक बड़े बड़े द्वार ,घर, कृत्रिम झीलें, हाॅल व गुप्त भूमिगत सुरंगे भी मौजूद हैं। इस किले की दूरी दिल्ली से लगभग 17 किलोमीटर है और 1 घंटे की ड्राइव पर यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

4. गुरुग्राम

यदि आप दिल्ली आए हैं तो गुरुग्राम एक्सप्लोर करने के लिए एक जबरदस्त विजिटिंग प्लेस है। गुरुग्राम साइबर हब के रूप में मशहूर एक शॉपिंग हेवन भी है जहां आपको 80 से भी अधिक शॉपिंग मॉल आसानी से मिल जाएंगे। यहां पर शॉपिंग मॉल के साथ-साथ एडवेंचर पार्क, चिड़ियाघर, रेस्टोरेंट और कई अन्य मनोरंजक गतिविधियों के साधन भी आपके लिए उपलब्ध होंगे। यदि आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं तो आप किसी हिल स्टेशन जाने के बजाय गुरुग्राम में भी पैराग्लाइडिंग, एयर सफारी, जेट लाइनिंग, रॉक क्लाइंबिंग, गो कार्टिंग जैसी अनेक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी केवल 30 किलोमीटर है।

5. धौज

कई तरह की कैम्पिंग साइट से घिरे होना धौज का मुख्य आकर्षण है। इसी कारण यह स्थान अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप भी किसी रोमांच वाली जगह जाने की योजना बना रहे हैं तो धौज आपके लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यहां पर आप रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, जोरबिंग और साइकलिंग जैसी गतिविधियों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। दिल्ली से धौज की दूरी मात्र 45 किलोमीटर है।

6. असोला भट्टी वन्य जीव अभ्यारण्य

यह अभ्यारण अपने वन्य जीवन और खूबसूरत झीलों की वजह से काफी प्रसिद्ध है। यहां पर आप स्तनधारी पक्षियों और सरीसृपों को उनके प्राकृतिक निवास में देख सकते हैं। यदि आप भी पक्षियों और प्रकृति की फोटोशूट करना पसंद करते हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है। यहां पर पक्षियों की कम से कम 193 प्रजातियां व तितली की 80 प्रजातियां आपको देखने को मिल जाएंगी। यह अभयारण्य दिल्ली से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

7. दमदमा झील

अरावली पहाड़ियों के पास स्थित दमदमा झील हरियाणा की सबसे बड़ी प्राकृतिक व सुंदर झीलों में से एक है। यह स्थान एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में पहली प्राथमिकता माना जाता है। ये जगह एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे नौका विहार, पैरासेलिंग, कयाकिंग, फिशिंग, रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, हॉट एयर बैलूनिंग आदि के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। दिनों-दिन बढ़ती लोकप्रियता और टूरिस्टों की बढ़ती भीड़ के कारण इस झील के आसपास कई रिसॉर्ट व रेस्टोरेंट भी बना दिए गए हैं जिससे इस स्थान की कामर्शियल प्रोग्रेस भी तेजी से हो रही है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें