अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लगेगी वाट….! CNG अवतार में जल्द लॉन्च होगी Bajaj Chetak, जानिए कितनी होगी प्राइस

भारतीय बाजार में बाइक्स के साथ-साथ स्कूटरों की भी काफी डिमांड होती है। पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों की ही भारतीय ग्राहकों को खासी जरूरत होती है। ऐसे में अब बजाज ने अपनी पुराने समय की लोकप्रिय स्कूटर चेतक को अपडेट करके सीएनजी अवतार में लॉन्च करने का फैसला किया है।

आज के आलेख में हम आपको बजाज की इस अति लोकप्रिय स्कूटर के CNG वर्जन में पुनः लांच होने की तैयारी से संबंधित जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आप भी स्कूटर के शौकीन हैं तो हमारे आलेख को अंत तक पढ़े और अपनी मनपसंद स्कूटर का पुनः आनंद लें।

   

अब Bajaj Chetak CNG का दिखेगा जलवा

बजाज कंपनी ने अपनी स्कूटर चेतक में समय-समय पर कई बदलाव किए हैं। लेकिन अब बजाज चेतक को अपडेट करके सीएनजी स्कूटर के रूप में पेश करने का फैसला कंपनी द्वारा लिया गया है। लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में बजाज चेतक सीएनजी स्कूटर अपडेटेड व आधुनिक होने वाला है जो आज के जमाने के ग्राहकों की सभी जरूरतों और पसंद को पूरा करेगा।

जबरदस्त फीचर्स व ड्यूल इंजन वाला स्कूटर

हम आपको बता दें कि 16 साल पहले 2008 में राजीव बजाज ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा था कि कंपनी एक बेहतरीन और शानदार मॉडल पर काम कर रही है जिसमें ड्यूल इंजन वेरिएंट देखने को मिलेगा और अब 16 साल बाद बजाज चेतक के सीएनजी मॉडल की जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो बजाज की इस सीएनजी स्कूटर को 110 सीसी इंजन के शानदार फीचर के साथ लांच किया जाएगा।

लांन्चिग का संभावित समय

फिलहाल कंपनी की तरफ से बजाज चेतक सीएनजी स्कूटर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं प्रदान की गई है। लेकिन अगर खबरों की मानें तो 2024 या 25 में कंपनी द्वारा अपने इस नए अपडेटेड वर्जन को भारतीय मार्केट में लाने की पूरी संभावना है।

जब Income Tax या ED के छापे में पैसा मिलता है उसके बाद उसे कहां जमा किया जाता है? 95 फीसदी लोगों को नहीं होगा मालूम

बेहद ही अनोखी है ये सब्जी, सप्ताह में सिर्फ 2 दिन भी खा लिया तो हड्डी रहेगी मजबूत, आस-पास नहीं भटकेगी कोई बीमारी

Cancer Fighting Foods: कैंसर के लिए रामबाण है ये सब्जी, रोजाना सेवन करने से कैंसर से लड़ने में मिलेगी मदद

30 साल की आयु में 3000 रुपये करें निवेश, फिर मैच्योरिटी पर मिलेंगे 4.17 करोड़, जानिए इन्वेस्ट करने का सही तरीका

Post Office की इस स्कीम से लोग हुए मालामाल, 5 लाख निवेश करने पर मिलेगा 10 लाख, जानिए कैसे?

इस शख्स ने किया कमाल, सिर्फ दही भल्ले बेचकर बना करोड़पति, जानिए उसकी सफलता का राज

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें