Bajaj का धमाका….! कंपनी जल्द लॉन्च करेगी देश की पहली CNG स्कूटर, जानिए फीचर्स और कीमत

भारत एक गांव प्रधान देश है। यहां की ज्यादातर आबादी छोटे-छोटे कस्बों में रहती है। ऐसे में इन जगहों पर वही यातायात के साधन कारगर होते हैं, जो बिना किसी अवरोध के सरपट भागे। उस लिहाज़ से लोग छोटी गाड़ियों यानि टू व्हीलर पर अधिक तवज्जो देते हैं।

मार्केट में उसी ज़रूरत को पूरा करने आ चुकी है बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की नई सीएनजी स्कूटर। इसे कब लॉन्च किया जाएगा व इसकी कीमत क्या रहने वाली है, चलिए इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

   

Bajaj Chetak का नया अवतार करेगा हवा से बात

बजाज चेतक (Bajaj Chetak) भारत की सबसे पुरानी 2 व्हीलर मॉडल में से एक है। यह करोड़ों लोगों के सफर का साथी रहा है। वहीं एक बार फिर यह भारतवासियों के दिलों पर राज करने आ रहा है। दरअसल अब यह तमाम आधुनिक तकनीकों से लैस होकर सड़क पर दौड़ने वाली है। बजाज चेतक सीएनजी स्कूटर को अलग बनाते हैं उसके फीचर्स जो किसी भी अन्य स्कूटर से कहीं अधिक व खास है।

ग्राहकों की जेब के लिए रहेगा किफायती

नित-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के इस दौर में सस्ती बाईक तो छोड़िए स्कूटर भी नहीं मिलती। ग्राहकों को इसके लिए भी मोटी कीमत चुकानी पड़ती है। हालांकि बजाज चेतक (Bajaj Chetak) सीएनजी स्कूटर किफायती रहने वाला है। दरअसल कंपनी इसकी कीमत आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए तय करने की सोच रही है।

कंपनी इस दिन करेगी भारत में लॉन्च

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर रजीव बजाज ने सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी कंपनी एक ऐसा मॉडल लाने वाली है जिसमें डबल इंजन देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि वह बजाज चेतक (Bajaj Chetak) के सीएनजी स्कूटर की ही बात कर रहे थे। इतना ही नहीं, कंपनी इसे 110 सीसी वाले इंजन के साथ लॉन्च करने को देख रही है। जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत तक या 2024 की शुरुआत में भारत की सड़कों पर यह दौड़ती हुई नजर आएगी।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें