महंगाई के इस दौर में लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपना भविष्य सुरक्षित करने की होती है। हर कोई कम निवेश में अधिक रिटर्न पाना चाहता है। ऐसे में जो भी बैंक इस तरह का ऑफर देता है जिसमें निवेशकों का अधिक से अधिक फायदा होता है। निवेशक भी दिल खोलकर अपना पैसा उसमें लगाते हैं। बदले में उन्हें मनचाहा ब्याज़ मिल जाता है।
बात करें अगर भारत की तो यहां के अधिकतर निवासी एफडी (FD) यानि फिक्स्ड डिपॉजिट में ज्यादा विश्वास रखते हैं। इसमें न केवल उनके पैसे सुरक्षित रहते हैं, बल्कि उन्हें इनपर अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है। खासकर वरिष्ठ नागरिक या सीनियर सिटीजन के लिए काफी सारे बैंक कई सारी अच्छी दर वाली स्कीम लॉन्च करता है। आज हम उन्हीं बैंकों के बारे में आपको बताएंगे जो एफडी पर बड़ा ऑफर दे रहे हैं।
50 साल से ऊपर के लोगों को मिल रहा है बंपर ऑफर
एफडी (FD) यानि फिक्स्ड डिपॉजिट करने के पीछे निवेशकों का मकसद अपना भविष्य सुरक्षित करना होता है। बुढ़ापे में किसी भी तरह की आर्थिक समस्या से जूझना न पड़े इसी के लिए व्यक्ति निवेश करता है। साथ ही इसमें आमदनी तय होती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक एफडी पर कई सारे ऑफर देता है। आज हम उन्हीं बैंक के बारे में आपको बताएंगे जो तीन साल के निवेश पर अधिकतम रिटर्न की गारंंटी देती है। यानि अगर आप 1 लाख निवेश करते हैं तो आप 26 हजार तक ब्याज कमा सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (7.75 प्रतिशत)
बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल की एफडी (FD) पर सबसे अधिक 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। यानि अगर आप BOB में अभी 1 लाख का निवेश करते हैं, तो तीन साल के बाद आपके द्वारा निवेश की गई राशि बढ़कर 1 लाख 26 हजार हो जाएगी।
एक्सिस बैंक (7.60 प्रतिशत)
एक्सिस बैंक की अगर बात करें तो वह वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी (FD) पर 7.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। यानि अगर आप अभी एक्सिस बैंक में एक लाख रुपये निवेश करते हैं तो तीन साल के बाद आपकी रकम 1 लाख 25 हजार रुपये हो जाएगी।
एचडीएफसी बैंक (7.50)
एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी (FD) पर 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। यानि आप अगर आज एचडीएफसी बैंक में 1 लाख इनवेस्ट करेंगे तो तीन साल बाद आपकी राशि बढ़कर 1 लाख 25 हजार हो जाएगी। बता दें कि इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक भी इतना ही ऑफर करते हैं।
केनरा बैंक (7.30 प्रतिशत)
केनरा बैंक वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल की एफडी (FD) करवाने पर 7.30 प्रतिशत की दर से ब्याज देती है। यानि अगर आप आज केनरा बैंक में 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 3 साल बाद आपकी रकम बढ़कर 1.24 लाख हो जाएगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (7.25 प्रतिशत)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी (FD) पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। अभी निवेश किए गए 1 लाख रुपये 3 साल बाद बढ़कर 1.24 हो जाएंगे।
बैंक ऑफ इंडिया (7 प्रतिशत)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ऑफ इंडिया 3 साल की एफडी (FD) पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। अगर आप अभी BOI में एक लाख रुपये निवेश करते हैं, तो तीन साल बाद आपके पास 1 लाख 23 हजार रुपये होंगे।
इंडियन बैंक (6.75 प्रतिशत)
इंडियन बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी (FD) पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है। यानि अगर आप अभी इंडियन बैंक में 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 3 साल बाद आपकी रकम बढ़कर 1 लाख 22 हजार हो जाएगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (6.75 प्रतिशत)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सहायक कंपनी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) में अगर आप 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो इसमें आपकी रकम पूरी तरह से सुरक्षति रहेगी।