Business Idea: आज की चल रही दौर में हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह नौकरी ना करके अपना बिजनेस स्टार्टअप करें पर उनके पास उतना पैसा नहीं होता है, कि जिसे अपना बिजनेस स्टार्ट कर सके और इस वज़ह से वे बिजनेस करने से पीछे हट जाते हैं।इसे देखते हुए हम आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे ना कभी आपको इस बिजनेस में उतर देखने को मिलेगा और ना ही इस बिजनेस में कोई डिमांड पर प्रभाव पड़ने वाला है।
यह एक डेरी मिल्क का बिजनेस होने वाला है जिसमें आप एक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं डेरी मिल्क के बिजनेस से हर साल किस लाखों का कारोबार करते हैं।और मुनाफा कमाते हैं।कई राज्यों में सरकार किसानों की सहायता के लिए गाय और भैंस को खरीदने के लिए अच्छी खासी सब्सिडी प्रदान करते हैं।
इसका बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास एक अच्छी नस्ल की गाय भैंस खरीदनी होगी।और उसकी देखभाल खान का भी ख्याल रखना होगा थिस गाय भैंस बहुत दिनों तक स्वस्थ रहेंगे जिससे आपको वह अधिक दूध देंगे।
डेयरी फार्मिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?
आपको इसका बिजनेस करते वक्त इस बात का ध्यान रखना है, कि इसका बिजनेस वही स्टार्टअप करें जहां पर दूध की डिमांड अत्यधिक देखने को मिले इसके साथ ये भी देखें कि उसे जगह पर गाय का दूध और भैंसों का दूध की मांग भी ज्यादा हो और आप उसी हिसाब से गाय भैंसों को खरीद कर रख ले अगर आप भैंस खरीद न चाहते हैं।तो आप इस बात का ध्यान रखें कि वह भैंस मुरा नस्ल की ही हो। जब भैंस बहुत ही ज्यादा दूध देती है इससे आपको फायदा यह मिलने वाला है कि अधिक दूध देगी।जिससे आप डिमांड को पूरा कर सकेंगे और साथी आप इस बात का ख्याल रखें कि इन गायों और भैंसों के लिए एक निश्चित स्थान ढूंढे और इस इस स्थान पर बँधे।और साथी आप पहले कम गायों भैंसों को ले और जैसे-जैसे डिमांड बढ़ता जाएगा उसी प्रकार इनकी जनसंख्या बढ़ते जाएं।
अगर मान के चलिए अगर आपको 10 गायों से 100 लीटर दूध देखने को मिलता है।तो आपका मुनाफा इसी पर निर्भर करता है कि आप दूध को किस कीमत पर बेचते हैं।अगर आप दूध को सरकारी डायरी में जाकर बेचेंगे तो आपको सिर्फ ₹40 प्रति लीटर ही मिलेंगे अगर वही आप शहरों में लोगों के घर पर जाकर दूध बेचते है तो आपको ₹60 प्रति लीटर देखने को मिलेगा अगर इन दोनों के बीच की डिफरेंट को निकले तो आप 50 से प्रति लीटर इसे भेज सकते हैं।इससे साफ तौर पर पता चलता है कि 100 लीटर दूध यानी की ₹5000 रोजाना का कमाई होगा जिससे काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगी।