Business Ideas: सिर्फ 50 हजार की वेबसाइट बना देगी आपको करोड़पति!

Business Ideas: अगर आप एक स्टूडेंट है तो यह बिजनेस आपके लिए अच्छा अपॉर्चुनिटी रहेगा। MBA, BBA, और BCom वाले लड़के और लड़कियों के लिए यह एक अच्छा सुनहरा मौका है ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट जिन्हें कंप्यूटर में कोई सा भी सॉफ्टवेयर चलाने को आता है। तो वह बहुत आसानी से इस बिजनेस को कर पाएंगे। चाहे आप टेक्निकल सपोर्ट के लिए एक असिस्टेंट आपोइंट को रखना चाहते हैं।आप शहर की किसी भी लोकेशन पर यह business बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं। कोई भी लोकेशन की आवश्यकता नहीं है मात्र ₹50000 की website से अगले 5 साल में करोड़ों आसानी से कमा सकते है 

Business Opportunities in India

जैसा कि आप सभी देख ही रहे हैं पूरा  इंडिया डिजीटल बनता जा रहा है। Amazon, Flipkart कंपनियां जैसी हर साल हजारों करोड़ों रुपए का Turnover कर  रही है लेकिन फिर भी कुछ Product ऐसे पाए जाते हैं। जिन्हें Multi नेशनल या फिर नेशनल online कंपनी नहीं sale कर पाती है। यही वजह है कि पूरी दुनिया भर में ऑनलाइन लोकल Marketing तेजी से खुलते जा रहे हैं।एक बस छोटी सी E कॉमर्स वेबसाइट होती है जिस पर पूरा बाजार तो नहीं लेकिन कोई एक सेगमेंट हमें जरूर देखने को मिलता है। उदाहरण के लिए अगर हम आपको बता दे तो बिल्डिंग मटेरियल पूरे शहर को किसी को भी बिल्डिंग मटेरियल चाहिए तो वह आपकी वेबसाइट पर Visit करता है घर बैठे बहुत आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है और आपको उन सब की लिस्टिंग अपनी website पर प्राप्त करना है। 

   

E Commerce का  Business नई उम्र के युवाओं को बहुत जल्दी समझ में आ जाता है शॉपिंग Commerce वह कॉमर्स और विक्स जैसे किसी भी प्लेटफार्म से Collage Student अथवा पास और ग्रेजुएट घर बैठे ई-कॉमर्स  Website को  खुद  बना सकते हैं।साथ ही पेमेंट गेटवे और शिपिंग फैसिलिटी सहित सभी सुविधाएं मौजूद करवाए तभी website की कीमत 50  हजार से ज्यादा नहीं हो सकती है। जैसे कि Instagram, YouTube चैनल,  google Business , Facebook पेज, फेसबुक मार्केटप्लेस और Whats App कम्युनिटी इत्यादि का उपयोग युवा entrepreneur बड़ी आसानी से कर पाते है।

Marketplace Local Taxi Service के लिए हो, मैरिज गार्डन या फिर बिल्डिंग मटेरियल सब प्रॉफिट मे चलते रहते है। हरेक प्रोडक्ट की अपनी अलग अलग price का होता है, और साथ ही उसका अपना Commission स्ट्रक्चर रहता है यही कमीशन आपका profit  होगा अगर हम बात करें ऑर्डर की तो शुरुआत में सभी Oder दुकानदारों के पास सीधे जाएंगे उसके साथ ही जब आपके पास एक्सपीरियंस आ जाएगा फिर एक-दो साल बाद आपके पास आकरे होंगे और कमीशन की कमाई के वजह से आपके पास पूंजी जमा हो जाएगी फिर आप अपने वेयरहाउस की Supply शुरू कर सकेंगे जिनकी डिमांड आजकल बहुत ही ज्यादा है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें