किफायती दर पर दमदार बाइक Honda SP 160 की खरीदारी, जानें जेब पर कितना होगा असर

दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते ही हैं Hero कंपनी के बाद टू व्हीलर के मामले में दूसरी सबसे बड़ी बाइक बनाने वाली कंपनी Honda है। जिनकी स्कूटर एवं बाइक लोगों द्वारा काफी हद तक पसंद किया जाता है। साथी आप सभी को इसकी खासियत में होंडा की इंजन बहुत ही बेहतरीन देखने को मिल जाता है होंडा बाइक इंजन परफॉर्मेंस के मामले में काफी हद तक आगे होती है यही एक वजह है कि लोगों द्वारा होंडा की बाइक को बिना कोई दिक्कत के कई सालों तक चलाते हुए देखें जाता है। 

साथी कंपनी द्वारा अपने तरफ से एक बेहतरीन होंडा एसपी 160 को मार्केट में पेश क्या गया था। साथ ही ये बाइक देखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षण है अगर बात करें इस बाइक की पावर की तो इसमें भी यह बाइक काफी बेहतरीन देखने को मिल जाता है। आप भी इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं पर आपके दिल में है कि ये बाइक खरीदना आपके लिए सही होगा या फिर नही तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को बताते हैं। 

   

Honda SP 160 Strong Engine

होंडा एसपी 160 में आप सभी को 162 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है। इस इंजन को काफी ज्यादा पावरफुल मानी जाती है साथि  बाइक 7500 Rpmएवं 13Bhp की पावर के साथ 1500Rpm एवं 24 यूनिट मीटर का टॉर्क जनरेट करने का क्षमता रखता है। 

साथी कंपनी द्वारा यह दावा किया गया है कि यह बाइक आप सभी को 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 50 किलोमीटर तक की सफर बहुत ही आसानी से तय कर सकती है इसका साफ तोर पर अर्थ है कि इस बाइक में आपको एक शानदार माइलेज देखने को मिल जाएगा साथी इस होंडा की बाइक में फ्रंट की तरफ टेलीस्कोप एवं पीछे की ओर मोनोशॉक सस्पेंशन को लगाया गया है।जिसके साथ ही आपकी राईड बहुत ही कंफर्टेबल हो जाती है। 

अगर फीचर की बात की जाए तो इस बाइक में आप सभी को 177 मिली मीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस एवं वहीं इसकी लंबाई 261मिली रखी गई है।साथ ही कंपनी ने इसे कस्टमर को 62,000 किलोमीटर तक की वारंटी के साथ देने का फैसला क्या है। 

अगर बात की जाए इस bike की कीमत की तो आपको यह लगभग भारत में 1,39,045 रुपये देखने को मिल जाएगा। साथी इसमें आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे जिसमें से एक डबल डिस्क ब्रेक एवं सिंगल डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी दिया गया है 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें