नई BYD Dolphin EV मार्केट में लाएगी बवंडर…! महज इतनी कीमत पर भारत मेंहोने जा रही है लॉन्च

क्या आपने कभी सुना है, कि मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही किसी गाड़ी के दाम गिर गए। जी हैं, ऐसा हुआ है। दरअसल BYD की नई 2024 Dolphin EV के साथ ऐसा ही हुआ है। इलेक्ट्रिक कारों के शौकीन हर व्यक्ति के लिए यह कंपनी की नई सौगात है। पुराने मॉडल की तुलना में नई BYD Dolphin EV की कीमत करीब 4.70 प्रतिशत कम है। हालांकि कम कीमत होने के बावजूद इसके फीचर्स में कोई समझौता नहीं किया गया है। आइए विस्तार से इसकी खासियत से लेकर इसके लुक के बारे में जानें।

भारत में इस दिन होने जा रही है BYD Dolphin EV लॉन्च

BYD Dolphin EV पिछले दिनों चीन में लॉन्च की गई। कंपनी ने इसकी नई मॉडल लॉन्च की है। इलेक्ट्रिक कार के शौकीन ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक कई फीचर्स इंस्टॉल किए गए हैं। बता दें कि चीन में इसे कंपनी ने 99,800 युआन यानि 11.5 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया। यह पुराने मॉडल की कीमत से 4.70 प्रतिशत सस्ती है।

   

आइए अब जरा BYD Dolphin EV के अलग-अलग वैरिएंट पर नजर डाल लेते हैं। बता दें कि यह कई सारी वैरिएंट में आती है। इसमें 32 kWh की बैटरी पैक फिट की गई है। इसमें लगी एक सिंगल मोटर 94 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करती है। इससे आगे की तरफ पहियों को पावर मिलती है। 2024 BYD Dolphin EV वैटिलिटी वैरिएंट 302 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। वहीं दूसरे वैरिएंट में 45 kWh की बैटरी पैक इंस्टॉल की गई है। यह 420 किलोमीटर से अधिक की रेंज देती है।

BYD Dolphin EV की भारत में ये रहेगा प्राइस

अब आप BYD Dolphin EV के फीचर्स जानने के बाद ये सोच रहे होंगे कि भारत में इस कब लॉन्च की जाएगी। दरअसल फरवरी महीने की शुरुआत में भारत में रजिस्टर किया गया था। बता दें कि यह यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया, और ब्राजील समेत कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए तैयार है।

भारत में BYD Dolphin EV की कीमतों की अगर बात करें तो इसे करीब 24-25 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च करने की तैयारी है। इसकी अन्य खासियतों की अगर बात करें तो इसमें 12.8 इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन, PM 2.5 फिल्टर, लेदरेट अपहोल्सट्री, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक और पैनोरमिक ग्लासरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स मौजूद है। ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें