Chanakya Niti: बातें कड़वी हैं, लेकिन आपकी जिंदगी को बदलने का दम रखती हैं, बस रखना होगा इन बातों का ख्याल

जैसा कि आप सभी जानते हैं जब हमारे साथ कुछ बुरा होता है या फिर अच्छा होता है तो हम यह एक बार अवश्य सोचते हैं इसके बारे में पहले से ही पता होता है। कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो की कुछ ना कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं।जिससे उन्हें अपने आप विश्वास और बहुत सारी इज्जत प्रतिष्ठा को खोना पड़ जाता है

क्या आप भी उनमें से एक है।तो आपको हैं।चणक जी के कहे बातों के अनुसार इसे अवश्य ध्यान में रखना चाहिए प्रत्येक सच बोलने वाले व्यक्ति हमेशा ही दूसरे को करवा लगते हैं लेकिन वही व्यक्ति हमारे जीवन के लिए गहरा प्रभाव छोड़ कर चल जाती है।जिसके साथ हमारे जीवन में कई सारे सकारात्मक सोच उत्पन्न होने लग जाते हैं।तो चलिए आज हम आप सभी को बताते हैं।चणक जी के नीति के बारे में जिसका अगर अपने अध्ययन किया तो अवश्य आपका जीवन पहले से अच्छा बन जाएगा। 

   
  • आचार्य चणक जी कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को इतना सीधा बनकर नहीं रहना चाहिए।जिसे कोई व्यक्ति उनसे लाभ उठाकर उन्हें धोखा देकर चला जाए। 
  • चणक जी का मानना है कि जो व्यक्ति आपका सम्मान करें आप इस व्यक्ति का सम्मान कीजिए किसी के सामने झुकने की कोई आवश्यकता नहीं होती है और दूसरे व्यक्ति से कभी भी हद से ज्यादा उम्मीद ना ही रखे तो वह आपके लिए अच्छा साबित होगा। 
  • आपको अपने वाणी को इतना भी मधुर नहीं बनाना है कि सामने वाला व्यक्ति आपसे फायदा उठा ले।
  • आचार्य चाणक जी का मानना है कि आपको दान उतना ही करने की आवश्यकता होती है जो कि आपकी आर्थिक स्थिति से बढ़कर हो आपके पास जितना ही हो अगर दे सकते हैं तो दान अवश्य करें। 
  • आप दोस्त ऐसे ही व्यक्ति को बनाएं जो आपके लिए अच्छा सोच ना कि आपके नारात्मक सूची और आपकी पीठ पीछे छुरा मार दे ऐसा दोस्त कभी भी न  बनाएं। 
  • आचार्य चाणक जी का मानना है कि कभी भी अपनी कमियों को दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए क्योंकि दूसरे व्यक्तियों को आपकी तकलीफ से मजा आता है और आप पलट बार कर सकते हैं। 
  • किसी भी मनुष्य को बीते बातों को लेकर कभी भी पछतावा नहीं करना चाहिए क्योंकि जो हो चुका रहता है वह वापस बदल नहीं सकता है। 
  • मनुष्य को अपने गलती से हमेशा सीखना चाहिए और उन्हें एक नई चीज सीखने को मिलती है। साथी आप गलती करने से बच्चे अगर कोई दूसरा व्यक्ति गलती करता है तो आपको उससे सीख लेनी चाहिए। 
  • कभी भी हमें निरर्थक का पैसा खर्च नहीं करना चाहिए हमेशा आपको पैसे बचाने की सोचना चाहिए जिससे आप बुरे वक्त में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें