महंगाई के इस दौर में पैसा कमाना भी एक बेहद मुश्किल काम हो गया है। एक आम इंसान को कमाई के लिए न जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं तब जाकर वह अपनी जरूरतों को पूरा कर पाता है। वहीं दुनिया में एक ऐसी शख्स भी है जिसने मिनटों के अंदर करोड़ों रुपये कमा लिए। जी हैं, दरअसल आज हम एक ऐसी लड़की के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी दास्तां सुनकर आप दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे। चाइना की रहने वाली इस लड़की (Chinese Live Streamer) ने ऑनलाइन महज 7 दिन में 155 करोड़ कमा लिए। आइए विस्तार से जानें।
लड़की ने 7 दिन के अंदर 155 करोड़ छापे
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई घटना हमें हैरान कर देती है। बीते रोज एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल एक चाइनीज लाइव स्ट्रीमर (Chinese Live Streamer) ने इंटरनेट पर वीडियो बनाकर कुछ ऐसा काम किया, जिससे उसने 7 दिनों के भीतर 155 करोड़ अपने नाम कर लिया। आप सबको जानकर हैरानी होगी, कि वह लड़की ऑनलाइन सामान बेचती है। उसका अंदाज इतना निराला है कि आप हक्के-बक्के रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
जिस लड़की का वीडियो वायरल हुआ है, वह पेशे से एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। इसके अलावा वह लाइव स्ट्रीमिंग भी करने का काम करती है। स्ट्रीमिंग के दौरान वह दर्शकों को एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से भी अधिक सामान छन भर में बेच लेती है। यानि अगर आप वीडियो देखते हुए किसी और काम में लग गए, तो हो सकता है आप किसी सामान को मिस कर देंगे।
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है Chinese Live Streamer का ये वीडियो
चाइनीज लाइव स्ट्रीमर (Chinese Live Streamer) ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। उसकी खास बात ये है कि वह बड़ी ही फुर्ती से एक सामान से दूसरा सामान बेच लेती है। दरअसल वह हर सामान को अपने दर्शकों के सामने महज 3 सेकेंड तक ही दिखाती है। इसके बाद वह फटाक से दूसरे सामान पर चली जाती है। इस वीडियो को एक्स यानि ट्विटर पर अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी खुलकर दे रहे हैं।
एक प्रतिष्ठित मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चाइनीज लाइव स्ट्रीमर (Chinese Live Streamer) लड़की का नाम जेंग शियांग शियांग है। यह लड़की साल 2017 से लाइव स्ट्रीम के जरिए अपना प्रोडक्ट अपने दर्शकों को बेचती है और उनसे पैसा कमाती है। उसने 7 दिन के भीतर 155 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए।
इस इलेक्ट्रिक कार ने टाटा की बढ़ाई टेंशन….! सिर्फ 30 मिनट में होगी चार्ज, 408 KM की मिलेगी दमदार रेंज
Honda Activa 6G खरीदने वालों की लगी लॉटरी, मात्र 22000 रुपये में ले जा सकते हैं घर, जानिए कैसे?
अब टाटा की लगेगी वाट….! MG लेकर आ रही दमदार इलेक्ट्रिक कार, 401 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
Maruti Baleno खरीदना हुआ आसान….! मात्र 2 लाख रुपये में खरीद कर ले जाएं घर, जानिए कैसे?