अब टाटा पंच की लगेगी वाट….! मार्केट में लॉन्च हुई सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 320 किलोमीटर की मिलेगी दमदार रेंज

अगर आप इस नए साल पर अपनी फैमिली के लिए एक कार खरीदना चाहते हैं तो आपको जिस एसयूवी के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं उसके फीचर्स और कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे। आज हम बात कर रहे हैं Citroen India कंपनी की आधिकारिक तौर पर लॉन्च की गई ec3 रेंज में शाइन वेरिएंट की, 13.20 लाख की शुरुआती कीमतों पर इस एसयूवी को कंपनी ने लांच कर दिया है और अब ये टॉप वैरियंट बन गया है। ग्राहकों के लिए इस एसयूवी में अलग-अलग फीचर्स भी जोड़े गए हैं, तो चलिए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं :-

Citroen ec3 EV की कुछ आधुनिक फीचर्स

Citroen ec3 का ये नया मॉडल 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो की 11 महीने बाद भारतीय मार्केट में आया है। Citroen ने इसे फरवरी 2023 में 11.50 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था, इसके बाद इस एसयूवी पर दो बार प्राइस बढ़ाये जा चुके हैं। 

   

कार मेकर कंपनी ने इस एसयूवी में 15 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील, रियर कैमरा और रियर वाइपिंग जैसे नए फीचर्स जोड़े हैं। इसके अलावा इसमें आपको 29.2 किलोवाट की नॉन रिमूवल बैटरी पैक मिलेगा और कंपनी ये दावा कर रही है कि इस बैटरी के जरिए सिंगल चार्ज में ये कार 320 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। 100% डीसी चार्जिंग वाली सेगमेंट की ये पहली कार है। बाजार में आने के बाद ये बड़ी से बड़ी कंपनियों के छक्के छुड़ा रही है। 

Citroen ec3 इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन

बात करें Citroen ec3 Shine इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन की तो इसमें मस्कुलर बोनट, स्प्लिट स्टाइल हैडलाइट्स और क्रोम ग्रिल जैसे आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। इसका एयरवेंट काफी चौड़ा है, देखने में ये पेट्रोल C3 की तरह नजर आती है। इसमें फ्रंट में नए व्हील दिए गए हैं।

इस EV के किनारो पर रूफ सेल्स, ORVM, ब्लैक बी-पिलर्स, एक चार्जिंग पोर्ट और स्टाइलिश एलॉय व्हील भी दिया गया है। अगर आप कार के पिछले सिरे पर नजर डालेंगे तो आपको नए लुक वाला विंडस्क्रीन और एक ब्लैक बंपर दिखेगा। साथ ही पीछे की तरफ रैप अराउंड एलईडी टेल लैंप्स भी दी गई है। आकर्षक डिजाइन के साथ ये इलेक्ट्रिक कर ग्राहकों को बहुत ज्यादा आकर्षित कर रही है। 

कमाल का इंफोटेनमेंट सिस्टम

Citroen ec3 इलेक्ट्रिक कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको 10.2 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो की ऐपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ साथ  माय सिट्रोन कनेक्ट एप और 4 स्पीकर से कनेक्ट किया जा सकता है। आधुनिक फीचर से लैस इस कार को खरीदने के लिए कंपनी की तरफ से EMI भी ऑफर की जा रही है, तो अगर आपके पास अच्छा खासा बजट है तो आप ये कार घर ला सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें