स्मार्टफोन की कीमत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक साइकिल, 55 किलोमीटर की मिलेगी रेंज, जानिए कीमत

2 व्हीलर की जब भी बात होती है तो लोगों के जहन में या तो बाइक आता है, या स्कूटर। मगर आज हम आपको 2 व्हीलर में इन दिनों में से कुछ भी नहीं, बल्कि एक साइकिल  के बारे में बताने वाले हैं। चौंकिए मत, ये कोई आम साइकिल नहीं है। इसमें किसी भी बाइक व स्कूटर वाले फीचर्स हैं जो इसको और दमदार बनाती है। दरअसल यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए EMotorad Trex ने इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर दी है जो मार्केट में धमाल मचा रही है।

EMotorad Trex की इलेक्ट्रिक साइकिल मचा रही है धूम

साइकिल का उपयोग आज से नहीं, बल्कि सदियों से लोग करते आ रहे हैं। आज ज्यादातर इसका चलन ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बों, छोटे शहरों में है, मगर जब दोपहिया वाहनों का आविष्कार नहीं हुआ था तब लोग आने-जाने के लिए इसी का सहारा लेते थे। ऐसे में लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी हुई हैं। EMotorad Trex उसी को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल जैसी चीज लेकर आई है, जिसने इसे नया रूप दे दिया है।

   

EMotorad Trex की इलेक्ट्रिक साइकिल चलने में ही नहीं, बल्कि दिखने में भी काफी आकर्षक है। इसपर चढ़कर अगर आप सड़क पर निकल जाएंगे, तो लोगों की नजरें आपसे नहीं हट पाएंगी। इसकी फीचर्स के साथ इसका लुक दोपहिया वाहन को और भी दमदार बनाने का काम करती है। ये तो हो गई इसकी लुक की बात, आइए अब इसके फीचर्स की चर्चा करें।

EMotorad Trex की इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 

इसके फीचर्स की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें एलसीडी 866 डिस्प्ले के अलावा बैटरी चार्ज इंडिकेटर, डिस्टेंस, डिस्टेंस यूनिट, पेडल, असिस्ट लेवल आदि फीचर्स इंस्टॉल किए हैं। EMotorad Trex की इलेक्ट्रिक साइकिल में 36V 7.8 Ah की बैटरी फिट की है जो 250 वाट के BLDC मोटर के साथ 55 से 60 किलोमीटर तक की रेंज देने की काबिलियत रखती है।

वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 kmph तय की गई है। इसे फुल चार्ज करने के लिए आपको केवल 4 घंटो का समय देना पड़ेगा। अब आ जाते हैं इसकी कीमतों पर तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 22 हजार रुपए तय की है। वहीं इसका टॉप मॉडल 45 हज़ार तक देकर आप अपने घर ला सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें