जवान के आगे फुकरों ने दिखाया दम, नौंवे दिन दोगुनी कमाई कर फुकरे 3 का छाया जलवा – Fukrey 3 Box Office Collection Day 9

Fukrey 3 Box Office Collection Day 9: अगर आप Movie के दीवाने होंगे  तो ये सुनकर आपको काफी अच्छा लगने वाला  है। ग़दर 2 की OTT शानदार रिलीज और बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन के बाद और भी दो फिल्मों के  नाम का  बॉक्स ऑफिस पर काफी दिनों से  गूंज सुनने को मिलता रहा है। फिल्मों की बात करें तो पहले शाहरुख खान की जबरदस्त हिट मूवी जवान जो की बॉक्स ऑफिस में शानदार रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन क्या है और अगर दूसरी फिल्म की बात करें तो वरुण शर्मा की पुलकित सम्राट रिचा चड्ढा मनोज सिंह और साथ में ही जो पंकज त्रिपाठी उसे मूवी में है।

आप सभी की जानकारी के हम बता दे कि यह मूवी पुलकित सम्राट की फूकरे  28 सितंबर को रिलीज हो गई थी।बस उसी 5 दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना छाप छोड़ने में कायम रहा और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा  Film ने कमाई जाए रखा है। साथ ही इसमें बड़ी हैरानी की बात यह देखने को मिल रहा है कि यह फिल्म जवान से दुगुनी रोज कमाई करती है फिलहाल देखते हैं कि वीकेंड पर इसकी किस्मत पलटी है।कि नहीं यह देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। 

   

Fukrey 3 Box Office Collection Day 9

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि।यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धूम मचा रही है।बॉक्स ऑफिस ट्रैक्टर के खाने के अनुसार यह फिल्म अपने नौवे दिन 2.20 करोड़ की कमाई बहुत आसानी से कर ली है।अगर हम बात करें जवान की और इसकी तुलना करें तो जवान मूवी ने केवल डेढ़ करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गुरुवार तक किया था जहां पर देखा जा रहा है।

कि यह मूवी जो की फुकरे तीन है उसने इंडिया में अभी तक कुल और 68.32 करोड़  का कलेक्शन अब तक  बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। अगर हम इसी फिल्म कि कमाई worldwide की बात करे तो यह फिल्म अब तक 86.5 करोड़ की कमाइ की है।

अगर इस फिल्म की हम दिन प्रतिदिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की कमाई की बात करें तो।यह फिल्म पहले तीसरे दिन में 8.32 करोड़ और वही बात करें दूसरे दिन की तो 7.81 करोड़ तीसरे दिन 11.67 करो चौथे दिन 15.185 दिन 11 पॉइंट 6 करोड़ छठे दिन 4.11 करोड़ सातवें दिन 3.02 करोड़ और आठवें दिन 3.12 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर फुकरे मूवी ने कलेक्शन किया था। जिसके साथ ही इस फिल्म में पहले हफ्ते में ही 86.02 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।जबकि फिल्म का बजट केवल ₹40 करोड़ बताया गया है। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें