60 KM की रेंज वाली स्कूटर केवल 29 हजार में…! आज ही अपने घर लाएं, Gkon Roadies Ne

दुनिया अब पेट्रोल-डीजल वाले व्हीकल को छोड़ अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रही है। भारत में भी अब इसका चलन काफी जोरों-शोरों से है। चाहे वो 4 व्हीलर हो या 2 व्हीलर, ग्राहक इनमें अब इलेक्ट्रिक की ही अपना रही है। ऐसे में कंपिनयों में भी नई-नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की होड़ लगी हुई है। अगर आप एक सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कम कीमत पर Gkon Roadies Ne लेकर आए हैं। आइए विस्तार से इसके तमाम फीचर्स जानते हैं।

Gkon Roadies Ne में है एक से बढ़कर एक फीचर्स

मार्केट में भूचाल लाने वाली Gkon Roadies Ne ग्राहकों के लिए वरदान से कम नहीं है। इसमें अनगिनत फीचर्स तो हैं ही, साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है। पहले फीचर्स की बात कर लेते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, डिजिटल कंसोल, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, और डिजिटल इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स हैं।

   

अब बात Gkon Roadies Ne की पावरफुल बैटरी की करते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kWh लिथियम आयन बैटरी फिट की गई है। साथ ही इसमें 300 वोल्ट का बीएलडीसी मोटर भी लगाया है। इसकी मदद से यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सड़कों पर सरपट दौड़ती है।

Gkon Roadies Ne की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

इलेक्ट्रिक स्कूटरों का बाप Gkon Roadies Ne की रेंज सुनकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे। यह 2 व्हीकल सिंगल चार्ज के बाद करीब 60 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखता है। यही नहीं, Gkon Roadies Ne इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 4 घंटे के भीतर फुल चार्ज हो जाता है।

ये तो हो गए Gkon Roadies Ne इलेक्ट्रिक स्कूटर के तमाम फीचर्स। अब इसकी कीमत पर आ जाते हैं। कंपनी ने इस स्टाइलिश स्कूटर की कीमत महज 29 हजार तय की है। आम आदमी व मिडिल क्लास लोगों के लिए यह किसी लॉटरी से कम नहीं है। ऐसे में आप भी आज ही इसे अपने घर ले आएं, और इसकी सवारी का जमकर लुत्फ उठाएं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें