मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दी दस्तक….! 103 KM की मिलेगी दमदार रेंज, जानिए उसकी फीचर्स और कीमत

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक के बाद एक शानदार एंट्री होती जा रही है, इसके पीछे कारण ये है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई के चलते इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बहुत ज्यादा है। इसी के चलते भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक नई कंपनी ने दस्तक दी है, ये इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरर कंपनी कम दामों के में इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है, जिसका नाम है–GRP EV 11 Maxx । कम दाम होने के बावजूद यह शानदार माइलेज देने में सक्षम है, आईए जानते हैं इसके फीचर्स

GRP EV 11 Maxx स्कूटर की दमदार रेंज

भारतीय बाजार में GRP EV 11 Maxx इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से जाना जाएगा, जो 103 किलोमीटर की शानदार रेंज देगा, यानी एक बार बैटरी फुल चार्ज करने के बाद आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 103 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं जो अपने आप में एक बेहतरीन फीचर है। 

   

एडवांस टेक्नोलॉजी की मोटर से होगा लैस

GRP EV 11 Maxx में 250W की BLDC टेक्नोलॉजी वाली मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि काफी पावरफुल है और इस स्कूटर को देती है बेहतरीन स्पीड। अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अच्छी स्पीड एक्सपेक्ट कर रहे हैं तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता है। 

GRP EV 11 Maxx  के एडवांस फीचर्स

GRP EV 11 Maxx एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो मार्केट में आकर ही तहलका मचाने वाला है, क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स का Use किया गया है। ये स्कूटर देखने में बहुत ही स्टाइलिश होने वाला है और साथ ही इसमें आपको जीपीएस और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। इसके साथ-साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल ऑटोमीटर और एंटी डेप्थ अलार्म के फीचर भी शामिल किए गए हैं। 

GRP EV 11 Maxx की स्टोरेज कैपेसिटी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्टोरेज कैपेसिटी काफी अच्छी है। इसमें आप मनचाहा सामान आसानी से रख सकते हैं। स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आपको इसमें एलईडी लाइटनिंग और मोबाइल कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने को मिलेगा। 

GRP EV 11 Maxx की कीमत

अगर आपका बजट कम है तो आप बिना किसी संकोच के GRP EV 11 Maxx खरीद सकते हैं, क्योंकि मार्केट में कंपनी इसी से 82 हजार की शुरुआती कीमत पर पेश करने जा रही है। इस पर कंपनी की तरफ से EMI का ऑफर भी दिया गया है, अगर आप 82,000 रुपये एक साथ नहीं दे पा रहे हैं तो आप इसे आसान किस्तों पर दे सकते हैं।

Mahindra Bolero की नई वेरिएंट को देखकर फिदा हुए लोग, इस बार किलर लुक के साथ मिलेगी दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स

भारत सरकार ने शुरू की नई योजना….! मात्र 210 रुपये निवेश करने पर जीवनभर मिलेगी पेंशन, जानिए पूरी डिटेल्स

Bajaj का धमाका….! कंपनी जल्द लॉन्च करेगी देश की पहली CNG स्कूटर, जानिए फीचर्स और कीमत

Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इस गुण वाले लोगों से हमेशा रहे सावधान, वरना कभी भी दे सकता है धोखा

इस सूखी चीज में काजू-बादाम से ज्यादा होती है ताकत, रोजाना सेवन करने से पहलवान जैसा बन जाएगा शरीर

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें