Hanuman Chalisa Path: सही तरीके से किया गया चालीसा पाठ करता है आपके जीवन में अद्वितीय परिणाम

Hanuman Chalisa Path: भारतीय हिंदू सनातन धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी भगवान का पूजन होता ही रहता है और खासकर मंगल का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है।उसे दिन लोग उपवास और उनका पूजन अवश्य करते हैं। बताया जाता है कि हनुमान जी इंद्र भगवान की 11 रूप में धरती पर अवतार लिए थे।और साथ यह बजरंगबली कलयुग में एक ऐशा भगवान् है। जो की भक्तों के बीच धरती पर उपलब्ध रहते हैं। और साथी अपने भक्तों को सभी कासन से निवारण करते हैं। अगर कोई व्यक्ति हनुमान जी का पूजन सच्चे मन से करते हैं तो वह भक्तों को कभी भी निराश नहीं करते हैं।और उनके सामने साक्षात दर्शन देते हैं।साथ ही उनकी प्रत्येक मनोकामनाएं इच्छाएं पूरी करते हैं।

शास्त्रों में हनुमान जी से कृपा और प्रसन्नता पाने के लिए कई प्रकार के ज्योतिष विधाओं का चर्चा किया गया है। अगर कोई भी इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें तो उसे पर हनुमान जी की कृपा हमेशा रहती है।और साथ ही अपने भक्तों को दुख और संकटों से दूर हटाते हैं। आप सभी के जानकारी के लिए बता देना चाहता है।

   

कि कई धार्मिक ग्रंथो में हनुमान जी की चमत्कार को लेकर कई सारी बातें कही गई है।ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति हनुमान चालीसा का करता है। तो उसे सभी भाई से डर लगना बंद हो जाता है और इसके साथ-साथ कई दोस जैसे की स्वीट दोस्त मंगल दोष राहु दो शादी सभी से मुक्ति दिलाते हैं।लेकिन एक बात का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है।इसका सही ढंग से पाठ किया जाए। 

ऐसा माना जाता है कि जिन व्यक्तियों पर हनुमान जी की आशीर्वाद रहती है।उनका शनि देव कुछ भी नहीं कर पाते हैं जिससे उन्हें किसी प्रकार की दुख और कष्ट देखने को नहीं मिलता है।अगर आप सभी भी सानी दोस से निवारण होना चाहते हैं। तो आप प्रत्येक दिन हनुमान जी के मंदिर में मंगल दिन को जय करें और उनका पूजन साथी पाठ भी जरूर करें। 

ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति घर में हमेशा अखिलेश बना हुआ रहता है तो उसे दूर करने के लिए हमेशा हनुमान जी का पाठ अवश्य करना चाहिए जिसके साथ ही प्रत्येक मंगलवार को और शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर पूजन और पाठ अवश्य करें साथी गुड़ चना भी  अवश्य अर्पित करें। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें