पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दो पहियों की डिमांड आए दिन बढ़ रही है, ज्यादा से ज्यादा कस्टमर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना पसंद कर रहे हैं, जिसे देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक सेगमेंट बाजार में उतार रही हैं। इस समय मार्केट में E-Cycle की भी डिमांड बढ़ चुकी है, जो अच्छी रेंज देती है और साथ ही आपकी फिटनेस का भी ख्याल रखती है। हीरो कंपनी ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है जिससे का नाम है Hero A2B Electric. आईए जानते हैं इस E-साइकिल में कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं:
मिलेगी 500 वाट की पॉवरफुल मोटर और बेहतरीन रेंज
Hero A2B Electric में कंपनी की तरफ से 500 वाट की पावरफुल मोटर लगाई गई है जो इस बेहतरीन रेंज देने में हेल्पफुल है। दूसरी ई साइकिल की तुलना में हीरो की इस ई साइकिल में मोटर काफी दमदार है, जिस वजह से इसे ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं। इसकी टॉप स्पीड है 50 किलोमीटर प्रति घंटा और बात करें रेंज की तो ये ई साइकिल 70 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इसे फुल चार्ज होने में मात्र 4 घंटे का समय लगता है। अगर आप इसकी बैटरी फुल चार्ज करेंगे तो आप 70 किलोमीटर तक इस साइकिल को हवा में उड़ा सकते हैं।
Hero A2B Electric के शानदार फीचर्स
Hero A2B Electric के फीचर्स बहुत ही शानदार रहने वाले हैं। एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सारी खूबियां है इस ई-साइकिल में। इसमें आप डिजिटल डिसप्ले तो देखेंगे ही साथ ही इस इ साइकिल में अल्युमिनियम फ्रेम और 8 गियर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक का फीचर भी दिया गया है।
साइकिल की डिजाइन
हीरो देश की जानी-मानी टू व्हीलर ऑटोमोबाइल कंपनी है, इसके हर टू व्हीलर की डिजाइन बेहद आकर्षक होती है। बात करें Hero A2B Electric साइकिल की तो देखने में ये स्पोर्ट्स साइकिल की तरह है और यंगस्टर्स को ये काफी लुभा सकती है। इसकी स्पीड से लेकर इसकी डिजाइन सब कुछ नंबर वन क्वालिटी की है, इसलिए बाजार में इसकी डिमांड भी बढ़ती ही जा रही है।
Hero A2B Electric की कीमत
इलेक्ट्रिक साइकिल पसंद करने वाले लोगों के लिए हीरो ने अभी हाल ही में Hero A2B Electric को बाजार में उतारा है, जिसकी डिजाइन और फीचर्स सभी उम्दा किस्म के हैं। बात करें इस ई साइकिल की कीमत की बारे में तो एक बढ़िया क्वालिटी के स्मार्टफोन से भी कम रेंज में ये ई साइकिल मार्केट में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की एक्स शोरूम कीमत है 35000 रुपए। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में फाइनेंस की सुविधा मिलेगी या नहीं ये आप शोरूम जाकर पता लगा सकते हैं।