Honda के लिए काल बनी Hero Passion Xtec बाइक, दमदार माइलेज के मिलेगी बेहतरीन फीचर्स, कीमत बहुत

Hero passion Xtec : Hero को बाइक के सेक्टर का सचिन तेंदुलकर माना जाता है। अगर आपको कोई 4 बाइक डेली पर्पस के इस्तेमाल के लिए लिए चाहिए तो Hero हम सबकी पहली पसंद बन जाती है लेकिन आज हम आपको Hero के नए वैरिएंट Hero passion Xtec  के बारे में बताने जा रहे है जो फीचर्स के साथ-साथ लुक में भी Honda SP को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे है।

Hero passion Xtec के लुक्स

Hero Passion Xtec में कंपनी आपको आकर्षक लुक के साथ-साथ प्रीमियम डिजाइ प्रदान करती है जिसके चलते लोग इस बाइक के प्रति हद से अधिक आकर्षित हो रहे है। Hero Passion Xtec में आपको लुक के साथ-साथ कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है।

   

इसमें आपक एलईडी हेडलाइट्स, क्रोम फिनिशिंग और 3D ब्रांडिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिख जाते है साथ ही एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी की भी सुविधा प्राप्त होती है जिसमें आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज देखने को मिल जाएगा।

Hero Passion Xtec के फीचर्स

हHero Passion Xtec बाइक में आपको दमदार फीचर्स के साथ-साथ प्रीमियम लुक भी प्राप्त होते है जिसमें आपकों ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल-डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉलर आईडी के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे लाजवाब फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Hero Passion Xtec की कीमत

Hero Passion Xtec आपको 74,590 रुपए के एक्स शोरुम प्राइस पर मिल जाएगी। अगर आप एक अच्छी और माईलेज की चिंता नही करना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें