Honda लेकर आ रही सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 280 किलोमीटर की मिलेगी दमदार रेंज, जानिए उसकी फीचर्स

Honda Activa Electric : Honda Activa ने अपना नाम स्कूटी के फील्ड में काफी बड़ा किया हुआ है। Honda Activa आज भी दुनिया की बेहतरीन स्कूटी ब्रांड में से एक है। भारत में आज के समय में अगर रोजाना 10 स्कूटी ली जा रही है तो उसमें से 7 स्कूटी Activa ही होती है। Honda Activa में आपको ऐसे- ऐसे फीचर्स देखने को मिलते है जो आपके स्कूटी को एक  बेहतरीन लुक देने के साथ-साथ एफिशिएंट बनाते है।

ऐसे में आज के समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटी की मांग भी काफी अधिक बढ़ गई है। इसी मांग को देखते हुए Honda ने Activa को इलेक्ट्रिक वैरिएंट में निकालने का सोचा है।

   

कब आएगी Honda Activa Electric

Honda ने हाल ही में कई मीडिया में यह जानकारी साझा की थी कि Honda ने Activa को electric वैरिएंट में लॉन्च करने के लिए अपना पूरा काम कर लिया है लेकिन अभी तक Honda Electric को इस बात की जानकारी नहीं है कि यह वैरिएंट बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा जैसे ही इस बारे में हमे कोई ऑफिसियल जानकारी मिलती है हम आपके साथ जरूर साझा करेंगे।

Honda Activa Electric Scooter Range

Honda Activa का मानना है कि आपको इस बार इलेक्ट्रिक वैरिएंट में एक बेहतरीन फीचर्स के साथ एक शानदार रेंज और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार इस Honda Activa Electric का सबसे बड़ा सेलिंग प्वाइंट यह होगा कि यह आपको एक चार्ज में 280 KM की रेंज प्रदान करेगा।

Honda Activa Electric Scooter Speed

Honda के द्वारा अलग-अलग मीडिया सोर्स में दी गई जानकारी के अनुसार इस Honda Activa में आपको 150 km/hr तक की टॉप स्पीड प्राप्त होगी वही दूसरी तरफ इस इलैक्ट्रिक वारिएंट को Activa की बात करे तो इसमें 4 kWH की लिथियम आयन बैटरी मौजूद है। ऐसे में हम यह कह सकते है कि अगर आपको इलैक्ट्रिक स्कूटी में भी दूर का सफर तय करना है तो इस समय मार्केट में यह आपके लिए बेस्ट विकल्प मौजूद है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें