Honda SP 125 Sports Edition: जैसे कि आप सभी को पता ही है। इंडिया में Two Wheeler की मांग में बहुत ही वृद्धि के बीच होंडा लगातार अपनी नई बाइक मार्केट में लॉन्च कर रहा है होंडा कंपनी ने अपना प्रमुख होंडा बाइक SP 125 को बाजार में लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी में इस बाइक का बनावट बहुत ही बेहतरीन आकर्षक के साथ दिया है। साथ थी कंपनी ने एक एनर्जी टिक पावरफुल इंजन का भी प्रयोग किया है।
Honda SP 125 Sports Edition Features
Honda Sp बाइक 125 Sports Edition में 123.94 सीसी का फोर स्ट्रोक एस इंजन का बेहतरीन प्रयोग क्या गया है। जो कि यह एक सिंगल इंजन सिलेंडर है। जिसकी पावर 10.87Ps स और अधिकतम स्टॉक 10.9 Nm है साथी कंपनी ने इस इंजन के साथ 5 – स्पीड गियर बॉक्स भी दी है। इस बाइक की अगर माइलेज की बात करें तो यह 65 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Honda SP 125 Sports Edition Price
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की होंडा एसपी बाइक स्पोर्ट्स एडिशन एक लिमिटेड एडिशन के रूप में है और इस बाइक के बेस्ट परफॉर्मेंस वेरिएंट में उपलब्ध है अगर हम इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो यह लगभग 90 हजार 587 रुपए शोरूम में रखी गई है जब आप इस बाइक को पूरा फिनिशिंग के साथ सड़क पर लेंगे तो एक लाख 4 हजार तक हो जाता है
Honda SP 125 Sports Edition EMI Plan
अगर आप Honda Sp 125 एडिशन BIKE को अगर अपना बनाना चाहते हैं। पेमेंट के माध्यम से खेलने के लिए आपके पास काम से कम ₹100000 का बजट होना चाहिए।यदि आप सभी के पास इतने पैसे नहीं हो तो वित्त योजना के तहत इस बाइक को फाइनेंस के साथ खरीदा जा सकता है।यदि आपके पास सिर्फ ₹25000 का बजट है। तो आप अपने बैंक के माध्यम से कुछ पैसों का ऋण ले सकते हैं।और इस बाइक का फाइनेंस करवा सकते हैं। जिसका आपको 9.7% वार्षिक ब्याज देना होगा।
साथी Loan मान्यता लेने के बाद आपको होंडा एसपी 125 स्पॉट एडिशन के लिए 25 000 रुपए की कैश राशि पेमेंट करनी होती है।और इसके साथ आपको आने वाली 5 साल तक प्रत्येक महीने 2547 रुपए की मंथली EMI जमा करनी होती है। अगर आप इस मंथली EMI को महीने की 30 दिनों में अलग-अलग करते हैं तो इस बाइक के लिए आपका रोजाना खर्च 84.9 रुपये होता है।