ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में तहलका मचाने आ गया है होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Activa Electric Scooter)। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। दरअसल ये दोपहिया वाहन ने केवल आपके पैसों की बचत करेगा, बल्कि मिनटों में कहीं से कहीं पहुंचा देगा। होंडा कंपनी की इस शानदार पेशकश को उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इतना ही नहीं, यह स्कूटर स्टाइलिश होने के साथ-साथ तमाम आधुनिक तकनीकों से लैस है। भारत में इसे कब लॉन्च की जाएगी व इसकी शोरूम कीमत क्या रहने वाली है, चलिए विस्तार से इस लेख में जानें।
हाई स्पीड टेक्नोलॉजी हवा से कराएगी बात
अब तक आप मार्केट में कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक स्कूटर (Activa Electric Scooter) देख चुके होंगे। लेकिन होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बराबरी में एक भी नहीं। इसमें लगी बैटरी की अगर बात करें तो वह हेवी लिथियम व आयन से भरपूर है। इसको बनाने के पीछे का मकसद सिंगल चार्जिंग में 260 किलोमीटर से भी अधिक दूरी प्रदान करना है। इसकी बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज होने में मात्र 3-4 घंटा लगता है। एक बार यह स्कूटर पूरी तरह से चार्ज हो जाए, तो वह चलती ही जाती है। यानि एक बार फुल चार्ज करो और पूरे दिन भूल जाओ। साथ ही होंडा कंपनी इसकी बैटरी पर 5 साल की वारंटी के अलावा 75 हजार किमी की कवरेज वारंटी भी देने वाली है।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Activa Electric Scooter) में हाई स्पीड टेक्नोलॉजी रहने वाली है। इसका मतलब है कि आप इसपर बैठकर हवा से बात करते हुए महसूस करेंगे। हालांकि इसकी स्पीड का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि इसमें कई सारे अन्य फीचर्स भी मौजूद हों जो इसको और खास बनाती है। होंडा के इस स्कूटर में आपको मोबाइल एप्लीकेशन, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलार्म, जिओ फेंसिंग, एंटी ब्रेकिंग, यूएसबी चार्जिंग समेत कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
Activa Electric Scooter की कीमत व लॉन्च की तारीख
अब तक आप सोच रहे होंगे कि हमने आपको होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Activa Electric Scooter) के तमाम फीचर्स तो बता दिए, मगर इसकी लॉन्च की तारीख और कीमत तो बताया ही नहीं। साल 2024 में पूरे भारत में इस स्कूटर को लॉन्च की जाएगी। इसे खरीदने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। साथ ही आपको पहले रजिस्ट्रेशन भी करवानी पड़ेगी। हालांकि यह पूरी प्रक्रिया इतनी जटिल नहीं होगी। शोरूम में जाने पर वहां मौजूद कर्मचारी आपको पूरी जानकारी दे देंगे।
वहीं अगर आप इस स्कूटर की कीमत जानने को उत्सुक हैं तो आपको बता दें कि होंडा कंपनी ने इसे आम-आदमी की जेब को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यानि इसे खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेंगी। दरअसल कंपनी ने इसकी शोरूम कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास तय करने का फैसला किया है। वहीं अभी अधिकारिक सूचना का आना बाकि है। इसे आप इएमआई या किश्त पर भी खरीदकर अपने घर ला सकते हैं और एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Activa Electric Scooter) की सवारी का आनंद ले सकते हैं।