पितृ पक्ष में अचानक दिखें ये संकेत, तो आसपास मौजूद हो सकते हैं आपके पूर्वज

जैसा कि आप सभी जानते हैं पितृ पक्ष को हिंदू धर्म में काफी माना जाता है सुनने में आ रहा है कि यह इस बार 29 सितंबर से शुरू हैं। जिसका समापन 14 अक्टूबर को पितृ अमावस्या के साथ हो जाएगा।पितृ पक्ष में पितरों काश्रद्धा पूर्वक श्राद्ध करने उनका पिंडदान और तर्पण के साथ किया जाता है इन दिनों में उनके प्रति आभार व्यक्त किए जाते हैं। 

कई जानकारों का कहना है कि पितृ पक्ष की पहचान कुछ खास संकेत होते हैं इसे पता लगाने के कि हमारे पूर्वज हमारे आसपास मौजूद है कि नहीं माना जाता है कि पितृ पक्ष के समय हमारे पूर्वज किसी न किसी चीज का रूप लेकर धरती पर आते हैं और सराध भोजन को ग्रहण करके हमें आशीर्वाद भी प्रदान करते हैं।हम अपने अज्ञानता के वजह से कुछ संकेत ऐसे होते हैं जिसे समझ नहीं सकते हैं और कभी कबार भूल भी जाते हैं।

   

लाल चीटियां दिखे तो?

पंडित सोमेश परसाई ज्योतिषआचार्य जी का कहना है कि पितृपक्ष के दौरान आपके घर में बहुत सारी लाल चीटियां देखने को मिल सकती है।यह पितरों के आसपास होने का संकेत होता है।आपके पीतर चीटियों के रूप में आपके घर आते हैं ऐसे में चीटियों को कुछ ना कुछ खिलाना चाहिए। 

जिससे उनकी आत्मा को शांति प्रदान होता है।अगर इसके पश्चात घर में लगी तुलसी का पेड़ अचानक सूखने लग जाए तो यह भी इस बात का संकेत माना जाता है।कि पूर्वज आपके आसपास ही कहीं ना कहीं विराजमान है और साथ ही तुलसी  के सूखने का मतलब है।कि आपके पूर्वज कहीं ना कहीं आपसे नाराज है। 

अगर आपके घर के आस-पास पीपल का पेड़ निकल आए तो यह भी पितर पक्ष के आने का एक संकेत माना जाता है। ऐसे में पीपल पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए और प्रीत की दोष मुक्ति के लिए कुछ उपाय लगाना चाहिए। 

अगर पितृ पक्ष श्राद्ध के दिनों में अगर आपके घर के आसपास अचानक काला कुत्ता दिखाई दे तो यह आपके  पितरो की मजूदी का भी संदेश होता है। पितृ पक्ष के दौरान काले कुत्ते को पितरों का संदेश वहां भी कहा जाता है।इन दिनों में इन कुत्तों के दिखाना एक शुभ भी माना जाता है।इसका मतलब यह होता है।कि आपके पीतर आपसे बहुत ही खुश है। साथी अगर आपके घर कल को देखने को मिल जाए तो इसे भी पीतर का पास में होने का संदेश मिल समझा जाता है। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें