अगर शरीर में दिख रहा है ये बदलाव तो जल्द हो जाए सावधान, वरना हो सकती है लिवर से जुड़ी ये समस्या

तेजी से बदलती हुई लाइफस्टाइल के चलते लोग कई सारी हेल्थ प्रॉब्लम का शिकार होते जा रहे हैं। लिवर डैमेज भी इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे आजकल कई लोग परेशान हैं। लिवर डैमेज होने की वजह से व्यक्ति कई तरह की गंभीर बीमारियों से घिर जाता है। ऐसे में अगर समय रहते इसकी पहचान कर ली जाए तो परेशानियों से बचा जा सकता है। आपका शरीर लिवर डैमेज होने से पहले कुछ लक्षणों को प्रकट करता है, जिस पर ध्यान देना जरूरी है;

मतली आना

अगर आपको अक्सर उल्टी आती है या आपका जी मिचलाता है तो ये संकेत है कि आपका लिवर खराब हो रहा है या फिर लीवर में कोई बीमारी पनप रही है। इसके अलावा खून की उल्टी आना या फिर अगर आपके मल के साथ खून आता है तो ये लिवर डैमेज होने का लक्षण है। अगर इस तरह के लक्षण आपके शरीर में दिखाई दे तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और समय रहते इलाज कराएं। 

   

त्वचा में खुजली होना

त्वचा में खुजली होना भी लीवर की बीमारी के सामान्य लक्षणों में से एक है। अगर आपकी त्वचा में ज्यादा खुजली हो रही है तो ये ऑबट्रेक्टिव पीलिया का एक लक्षण हो सकता है। इसके अलावा बाइलडक्ट में पथरी या पेनक्रियाज के कैंसर या प्राइमरी सिरोसिस का भी एक कारण हो सकता है, तुरंत अपने हेल्थ विशेषज्ञ से संपर्क करें। 

पेट में सूजन

क्रॉनिक लिवर डिजीज होने की वजह से आपके पेट में तरल ज्यादा जमा होने लगता है।  जिसकी वजह से पेट के आकार में अचानक बदलाव दिखाई देने लगता है। पेट का आकार बढ़ना लिवर डैमेज होने का एक लक्षण हो सकता है। ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

नींद की कमी

अगर आपको नींद नहीं आ रही या नींद से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं। लीवर बॉडी टॉक्सिंस को बाहर करता है लेकिन अगर ये खराब हो जाए तो यही टॉक्सिक पदार्थ खून में जमा होने लगते हैं। जिससे आपका स्लीपिंग साइकल गड़बड़ा सकता है। लिवर सिरोसिस के मरीज अक्सर नींद ना आने की शिकायत करते रहते हैं। 

पैरों में सूजन होना

क्रॉनिक लिवर डिजीज में आपके पैरों में तरल पदार्थ जमा होने लगता है, जिससे पैर सूज जाते हैं। पैरों में बेवजह सूजन को नजर अंदाज न करें तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आप स्वस्थ हैं और आपके पैर बेवजह सूजते हैं तो ये एक संकेत है कि आपको लिवर से संबंधित कोई समस्या हो रही है। इस संकेत को पहचाने और स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें