अगर ट्रैन से गिर जाए मोबाइल फोन तो ऐसे मिल सकता है वापस, जानें- तरीका – Indian Railway

Indian Railway: जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे इंडिया में रोजाना करोड़ों लोग रेल में सफर करते हैं इसके पश्चात वह अपने ऑफिस घड़ या अन्य किसी दूसरे जगह घूमने जाते हैं यहां तक कि आपने भी कभी ना कभी ट्रेन में सफर जरूर किया होगा। आपकी यात्रा कुशल मैं भी होगी।

इंडियन रेलवे में जनरल कोच से लेकर अगर हम बात करें स्लीपर कोच AC कोच की तो उसमें भी खाने-पीने की सुविधा आपको बहुत आसानी से मिल जाती है।इसके साथ ही शौचालय की भी सुविधा आपको देखने को मिलता है।जो एक आरामदायक सफर के लिए बहुत ही जरूरी होता है। लेकिन आपको भी कई बार यह सुनने को मिला होगा कि ट्रेन में सफर करते वक्त किसी पैसेंजर का पर्श या mobile ट्रेन से नीचे ट्रैक पर गिर जाता है।जिससे उन्हें पता नहीं होता है कि हमारा पर्स या मोबाइल कैसे वापस मिलेगा।आईये आपको हम ईश आर्टिकल  के माध्यम से बताते हैं।कि किस तरह ट्रेन से नीचे गिरी हुई अपने सामान को वापस पा सकते हैं। 

   

Indian Railway

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस अपनी खोए हुए पर्स या मोबाइल के लिए इंडियन रेलवे के नियम के मुताबिक चलना होगा।इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको बताने वाले हैं।कि रेलवे ट्रैक पर गिरी हुई पर्श या Mobile को आप किस तरह वापस ले सकते हैं।

कई बार हमें ऐसा देखने को मिलता है कि जब भी किसी का मोबाइल या  पर्श ट्रेन से नीचे ट्रैक पर गिर जाता है।तो वह ट्रेन का चेन खींचने का सोचता है लेकिन आपकी जानकारी के हम बता दे की आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो आपके ऊपर इंडियन रेलवे के मुताबिक जुर्माना प्लस आपको जेल भी हो सकता है। 

तो आपके मन में यह जरूर आ रहा होगा कि ऐसे में हमें क्या करना चाहिए।अगर किसी भी व्यक्ति का पर्श या mobile रेलवे ट्रैक पर गिर जाता है।तो आपको ट्रेन का चैन नहीं खीचना है।बस आपको इतना ही करना है कि जहां पर आपका सामान गिर गया है।वहां पर लगे किनारे में पोल पर पीले और काले रंग के नंबर लिखे जाते हैं उसे देखकर उसे नोट कर लेना है।

उसके बाद  वह नंबर आपको टीटी को दिखाना है।और उन्हें बताना है कि इस जगह पर आपका पर्श  या Mobile गिर गया है। साथि  उन्हें यह भी बता दे की  किस स्टेशन से किस स्टेशन के बीच में आपका पर्स या मोबाइल गिर गया है। उसके बाद आप इंडियन रेलवे के helpline nu के 182 या फिर हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके यह जानकारी देना होगा। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें