Indian Railway: देश के किसी भी कोने में जाने के लिए ज्यादा तर लोग ट्रेन का ही सहारा लेते हैं। लोगों को ट्रेन में ट्रेवल करना आसन व अच्छा लगता है। एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आप अपने साथ ढेर सारा सामान लेकर के अवश्य निकलते होगें , लेकिन अब आप ट्रेन में ज्यादा सामान लेकर नहीं जा सकते हैं।
क्योंकि ट्रेन ने कुछ गाइडलाइंस जारी की है। यह गाइडलाइंस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए बनाई गई हैं। रेलवे के नियम बनाने के बावजूद भी कई महिलाएं अपने साथ काफी सामान को लेकर ट्रेन में यात्रा करती थी
जिससे ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि रेलवे के तय लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने वाले यात्रियों से जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
अब ट्रेन में सिर्फ इतना ले जा सकते हैं सामान
जिसको लेकर के सोनपुर डिवीजन ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। जिसमें ये साफ – साफ बताया गया है कि आपको कितने वजन तक का सामान अपने साथ ले जा सकते है जिन बच्चों की उम्र 5 साल की है या इससे ज्यादा है उन बच्चों के लिए 50 किलोग्राम तक का सामान ले जाने की अनुमति दी गई हैं।
जो यात्री फर्स्ट एसी श्रेणी में होगें उनके लिए 70 किलो तक का सामान ले जाने की अनुमति दी गई है। जो यात्री मार्जिनल में होंगे उन्हें 15 किलो और जिन यात्रियों ने अधिक निशुल्क दिया है उनके लिए 150 किलो तक का वजन ले जाने की अनुमति दी गई है।