Railway Station: भारत के इस रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए देना पड़ता है वीजा-पासपोर्ट, जानिए ऐसा क्यों?

Railway Station: देश में अमीर गरीब मिडिल क्लास परिवार भारतीय रेल का सफर करना पसंद करता है। ट्रेन में सफर करने की दो बड़ी वजह सामने आती है। पहले की आप कश्मीर से कन्याकुमारी तक का भी लंबा सफर बिल्कुल आराम के साथ सफर तय कर सकते हैं। दूसरा रेल आपसे ज्यादा किराया भी नहीं वसूलता है और शायद यही वजह है कि भारतीय रेल लोगों की पहली पसंद भी है। देश में कई हजार रेलवे स्टेशन और कई हजार ट्रेन रोजाना चलती है।

भारत का लगभग हर रेलवे स्टेशन अपने आप में एक पहचान रखता है लेकिन इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं भारत के एक ऐसे रेलवे स्टेशन की, जहां पर आप बिना वीजा और पासपोर्ट के एंट्री नहीं ले सकते हैं आमतौर पर भारतीय रेल का सफर करने के लिए आपको किसी की आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं होती है लेकिन यह एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर आप बिना वीजा और पासपोर्ट के एंट्री नहीं ले सकते हैं।

   

हम जिस स्टेशन की बात कर रहे हैं वह पंजाब के अमृतसर जिले में है। इस रेलवे स्टेशन का नाम अटारी रेलवे स्टेशन है। बता दें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जाने के लिए इस स्टेशन का उपयोग किया जाता है ऐसे में भारतीय नागरिक को पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता होती है। हालांकि इस स्टेशन को लेकर कई अहम कानून भी बनाए गए हैं अगर आप यहां बिना वीजा और पासपोर्ट के पकड़े जाते हैं तो आपको भारी जुर्माना के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। यहां पर काफी कड़ी सिक्योरिटी भी देखने को मिलती है।

अटारी रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा और पासपोर्ट के पकड़े जाने पर 14 फॉरेन एक्ट के तहत आपको अंतरराष्ट्रीय मामलों में छेड़छाड़ करने के जुर्म में जेल भी जाना पड़ सकता है। कुछ साल पहले इस रेलवे स्टेशन पर भारत-पाकिस्तान को जोड़ने वाली समझौता एक्सप्रेस नाम की ट्रेन चलती थी। हालांकि दोनों देशों के आपसी संबंध खराब होने के बाद इस ट्रेन को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। यह ट्रेन अटारी बॉर्डर से ही रवाना होकर पाकिस्तान में प्रवेश करती थी।

जानकारी के लिए बता दें की ये देश का प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है कई फिल्मों की शूटिंग भी इस रेलवे स्टेशन पर हो चुकी है भारतीय इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की नजरे हमेशा इस रेलवे स्टेशन पर बनी रहती है। खास बात यह है कि इस स्टेशन पर आपको कुली और अन्य सपोर्ट स्टाफ नहीं मिलेंगे यहां पर आपको अपना सामान खुद ही उठा कर रखना पड़ेगा।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें