Indian Railways: ट्रेन में सफर के दौरान कितना ले जा सकते हैं कैश, इस पर रेलवे ने बनाया नियम

Indian Railways: आज भी भारत की आधी से ज्यादा जनसंख्या रेल में सफर करती है और भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। ऐसे में हर रोज करोड़ों की संख्या में लोग भारतीय रेलवे द्वारा सफर करते हैं।

भारतीय रेलवे में सफर करने के लिए कई सारे नियमों का पालन भी करना पड़ता है। लोगों की सुरक्षा और रेल के रखरखाव के लिए भारतीय रेलवे अक्सर अपने नियमों व कानून में परिवर्तन करता रहता है ताकि यात्रियों की यात्रा निर्विघ्न रहे और उन्होंने किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

   

इन्हीं में से एक नियम यह भी है कि आप भारतीय रेलवे में सफर करने के दौरान कितना कैश अपने साथ ले जा सकते हैं? यदि आप अभी तक इस नियम के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे आलेख को अंत तक पढ़े और रेलवे की इस महत्वपूर्ण जानकारी से अपने परिचितों को भी अवगत कराएं

कितना कैश ले जा सकते हैं?

यदि आप भी अक्सर भारतीय रेल में ट्रैवल करते हैं तो रेलवे के इस नियम के बारे में जानकारी होना आपके लिए अत्यंत आवश्यक है कि यात्रा करते समय आप अपने साथ कितना कैश ले जा सकते हैं? अब तक भारतीय रेल ने पैसेंजर के साथ कैश ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।

किंतु यदि किसी भी यात्री के पास सफर के दौरान उसकी क्षमता से अधिक कैश बरामद होता है तो इसके लिए उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। ऐसे में आपको अपने साथ ले जा रहे कैश के जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे जिससे आप इस बात को साबित कर सकें कि आपके पास इतना नकद किसी विशेष प्रयोजन हेतु है।

इस प्रकार यदि कोई व्यक्ति अपने साथ ले जा रहे कैश के उचित डॉक्यूमेंट व कारण साबित नहीं कर पाता है तो इसके लिए उसके खिलाफ़ कार्यवाही भी हो सकती है और परिणाम स्वरूप सजा भी हो सकती है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें