Indian Railways: वरिष्ठ नागरिकों को मिला तोहफा….! अब ट्रेन टिकट बुक करने पर मिलेगी इतनी छूट

Indian Railways: जैसा कि हममें से ज्यादातर लोग ये जानते होंगे कि इंडियन रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट दी जाती थी किंतु कोरोना काल में इस सुविधा को सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया था। इसके बाद समय-समय पर कई संगठनों द्वारा रेल किराए पर मिलने वाली छूट को बहाल करने की लगातार मांग की जा रही थी।

वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भी रेल किराए में मिलने वाली छूट को पुनः बहाल करने की मांग की गई थी, जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बयान दिया था कि ट्रेन में सफर के दौरान हर पैसेंजर को ट्रेन टिकट पर औसतन 53 फ़ीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किन लोगों को ट्रेन के किराए में छूट दी जाती है।

   

आज के आलेख में हम आपको वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराए में छूट की निरंतर बढ़ती मांग और यात्रा के दौरान मिलने वाली सुविधाओं की विश्लेषणात्मक जानकारी से अवगत कराएंगे।

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने उठाई मांग

अपने एक बयान में सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना से पहले वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट का प्रावधान था जिसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया था जो उन परिस्थितियों में जायज़ था। अब कोरोना समाप्त हो चुका है लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट अभी तक बहाल नहीं की गई है। अतः उन्होंने सरकार से ये आग्रह किया कि वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन के किराए में मिलने वाली छूट को पुनः बहाल किया जाए।

लोअर बर्थ की मिलनी चाहिए सुविधा

सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा सरकार से आग्रह किया गया कि रेल में सभी वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ ही प्रदान की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए की वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ मिले जिससे उन्हें उनके सफर में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आजकल ज्यादातर बुजुर्ग अकेले ही यात्रा करते हैं इसलिए यदि उन्हें ट्रेन में मिडिल या ऊपर की सीट मिलती है तो इससे उन्हें काफी परेशानी हो सकती है।

इन लोगों को मिलती है रेलवे में छूट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि लोकसभा में यह पहले ही बताया जा चुका है कि भारतीय रेल द्वारा सभी यात्रियों को किफायती सेवा प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जाता है। सन 2019-20 के बीच में रेलवे ने पैसेंजर टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। इसके साथ ही भारतीय रेल में यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को टिकट पर लगभग 53 फ़ीसदी की सब्सिडी दी जा रही है।

भारतीय रेलवे विकलांग व्यक्तियों की चार श्रेणियां, रोगियों की 11 श्रेणियां और छात्रों की आठ श्रेणियों को भी ट्रेन टिकट में रियायत देती है। इस प्रकार वर्ष 2022-24 के दौरान लगभग 18 लाख रोगियों व उनकी देखभाल के लिए साथ यात्रा कर रहे सहयोगी जनों ने इन सुविधाओं का लाभ उठाया है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें