Indian Railways: क्या यह सच हो सकता है, कि हम सिर्फ एक बार ट्रेन की टिकट बुक करें और दो बार सफर करें। यह कैसे हो सकता है? यह बात हम सभी को आश्चर्य में डालती है। कि भला ऐसे कैसे हो सकता है। आइए समझते हैं, रेलवे के इस नियम को बहुत ही कम लोग जानते हैं। परंतु यह एकदम सही बात है कि हम एक बार टिकट बुक करें,और उसे बिना कैंसिल करें पोस्टपोन कर सकते हैं।
इसमें सिर्फ हमारी बोगी ही चेंज होती है और हमें एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देने होते हैं। रेलवे ने अपने रिजर्वेशन को बदलने के लिए जाना है, तो हमें टिकट स्टेशन काउंटर पर लेकर जाना पड़ता है। या फिर टी सी से बात करनी होती है। जो आगे की सीट देखकर खाली जगह पर हमारी टिकट बुक करवा सकते है। परंतु इसमें हम सिर्फ दो दिन आगे तक की टिकट बुकिंग करवा सकते हैं।
ट्रेन छूट जाने पर यह नियम काम आता है
कभी-कभी किसी कारणवश ट्रेन छूट जाती है, या फिर बरसात या कोहरे के वजह से ट्रेन लेट होती है। तो भी हम दो स्टेशन आगे जाकर अपनी ट्रेन में अपनी सीट पर बैठ सकते हैं। रेलवे के इस नियम के अनुसार हमारी सीट जिस स्टेशन से हमने बुक की है। वही सीट आगे के दो स्टेशन तक रहती है। आगे के दो स्टेशन पर जाकर भी हम अपनी सीट पर ही बैठ सकते हैं। जब तक यह सीट टी सी किसी और अन्य व्यक्ति को एलाॉट नहीं कर सकता।
इस नियम को भी हमें अच्छे से समझना जरूरी है। क्योंकि आमजन को यह रेलवे के नियम के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं होता और वह अपनी टिकट को कैंसिल ही समझ कर छोड़ देते हैं। और उनके पैसों का नुकसान हो जाता है भारत में रेलवे की तरफ से कभी भी यह पैसे तो रिफंड नहीं किए जाते। इसलिए हमें अपने पैसों को बर्बाद करने भी से बचना चाहिए।
एक और नियम है, जिसे नॉर्मल लोग नहीं जानते
इस नियम के बारे में भी बहुत कम लोग ही जानते हैं कि हम ब्रेक जर्नी का भी फायदा ले सकते हैं। परंतु इसके लिए हमें 1000 किलोमीटर का सफर तय करना होता है। जिसमें से हम 500 किलोमीटर के सफर के बाद 2 दिन का ब्रेक लेकर अगले 2 दिन बाद की टिकट ले सकते हैं। परंतु इसके लिए हमें 1000 किलोमीटर या इससे ज्यादा की जर्नी करनी होती है। जब भी हम इस नियम का फायदा ले सकते हैं। परंतु 100 या 200 किलोमीटर के सफर में हम इस नियम को नहीं अपना सकते है।