नए अवतार में लॉन्च हुई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, अब मिलेगी फास्ट चार्जिंग की सुविधा, जानिए नई कीमत

आजकल के समय में ऑटो मोबाइल सेक्टर में एक से बढ़कर एक एडवांस्ड फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की जा रही है। ऐसे में एमजी कॉमेट को भी फास्ट चार्जिंग के विकल्प के रूप में एक बढ़िया अपग्रेड मिला है। ये EV अब विभिन्न प्रकार की रेंज में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। बाजार में इन्हें Excite FC और Exclusive FC के नाम से पेश किया गया है। इससे पहले कंपनी की तरफ से पुश, प्ले और पेस वेरिएंट बाजार में उतारे गए थे। अब इन्हे हटाकर कंपनी ने एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव नाम के वेरिएंट पेश किए हैं। आईए जानते हैं इनकी खासियतें :-

MG Comet EV का नया अपडेटेड वर्जन है कमाल का

एमजी कॉमेट EV में अब अपडेटेड फीचर्स के साथ फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है। पहले कॉमेट का चार्जिंग टाइम था 7 घंटे और 5 घंटे, अब मात्र 2 घंटे में आप इस EV को फुल चार्ज कर सकते हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी सटीक डिटेल्स ऑफिशियल नहीं की गई हैं लेकिन लीक हुई जानकारी के अनुसार फास्ट चार्जिंग उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित होगी जो कम समय में कार की बैटरी को फुलचार्ज करना चाहते हैं। 

   

टॉप वैरियंट में होंगे ये फीचर्स

एमजी कॉमेट के टॉप वैरियंट में बहुत से नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, AC फास्ट चार्जिंग, ESP रियल डिस्क ब्रेक, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड डीआरएल, पावर फोल्डेबल ORVM, क्रीप मोड और बॉडी कलर ORVM के फीचर्स। 

3:30 घंटे में करें फुल चार्ज

Excite FC और एक्सक्लूसिव FC वेरिएंट्स में 7.4kW AC का फास्ट चार्जिंग विकल्प दिया गया है। ये कार कम समय में फुल चार्ज हो जाएगी। ये EV मात्र 3:30 घंटे में जीरो से 100% तक फुल चार्ज हो जाएगी। पहले इन्हें चार्ज करने में 7 से 8 घंटे का समय लगता था। 

क्या होगी कीमत

एमजी कॉमेट के फास्ट चार्जिंग वेरिएंट की कीमतों की बात करें तो इसका Excite FC का एक्स शोरूम प्राइस है 8.24 लाख रुपये।  एक्सक्लूसिव FC का एक्स शोरूम प्राइस लगभग 9.14 लाख रुपये होने वाला है। फुल चार्ज होने के बाद ये कार 230 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज दिन में सक्षम होगी।

आपको बता दे प्लश ट्रिम की तुलना में एक्सक्लूसिव ट्रिम के दामों में ₹20000 की बढ़ोतरी की जा चुकी है। अगर आप भी EV खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक शानदार मौका हो सकता है फास्ट चार्जिंग वाली EV लेने का। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें