30 साल की आयु में 3000 रुपये करें निवेश, फिर मैच्योरिटी पर मिलेंगे 4.17 करोड़, जानिए इन्वेस्ट करने का सही तरीका

आज-कल लोग म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करना काफी पसंद करते हैं। वर्तमान समय में निवेश करने के लिए हमारे सामने हजारों विकल्प हैं और म्युचुअल फंड का SIP भी उसी में एक है। निवेश करने की कोई निश्चित उम्र नहीं मानी जाती। यदि आपके निवेश की शुरुआत अच्छी है तो निश्चित रूप से आपको लाभ प्राप्त होगा।

जो लोग सीधे स्टॉक में पैसा नहीं लगाना चाहते तो वो म्युचुअल फंड से शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आपको बड़े निवेश की जरूरत नहीं होती। बल्कि आप अपना निवेश छोटे छोटे SIP से शुरू कर सकते हैं। लेकिन यदि बड़ा कॉपर्स की चाहत रखते हैं तो इसके कैलकुलेशन को समझना होगा। यदि हम सही तरह से निवेश करने की स्ट्रैटेजी को समझ लेते हैं तो पैसा भी दोगुनी रफ्तार से बढ़ता है।

   

यदि आप भी पैसे बचाना और पैसे बनाना चाहते हैं तो लॉन्ग टर्म स्ट्रेटजी सबसे उचित तरीका है। आप अपनी आय में से जरूरी सभी खर्चों को निकाल दें और मात्र ₹100 रोजाना की बचत करें व इसी बचत को प्रति माह निवेश करें। आज के आलेख में हम आपको इसी तरह के Systemic Investment Plan (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) की जानकारी से अवगत करायेंगे जो आप आपकी बचत को सही दिशा में खासा रिटर्न दिला सकेगा।

सिर्फ 3000 से बनेंगे 4,17,63,700 रुपए

आर्थिक विशेषज्ञों की मानें तो यदि आप बड़ा फंड चाहते हैं तो इक्विटी म्युचुअल फंड्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कोई भी निवेशक 30 की उम्र में अपना पहला निवेश केवल ₹3000 से करता है और 30 साल तक नियमित निवेश करने के निम्न फार्मूले का करता है पालन-

ये रहा कैलकुलेशन

विशेषज्ञों की मानें तो म्युचुअल फंड में 30 साल के लिए निवेश करना होता है जिससे अनुमानित 15% का रिटर्न मिलता है। इसमें आपको सबसे बड़ा फायदा कंपाउंडिंग का मिलता है, मतलब 30 साल में 15% के साथ कंपाउंड इंटरेस्ट का भी आपको फायदा मिलेगा। लेकिन इन सब में सबसे जरूरी है इसका सटीक फार्मूला यानि हर वर्ष आपको केवल 10% का स्टेप अप अपडेट रखना होगा।

यदि आप 30 साल के हैं और रोजाना केवल ₹100 बचाकर निवेश करते हैं और आपने 30 साल के लिए लॉन्ग टर्म स्ट्रेटजी का लक्ष्य बनाया हुआ है तो हर साल 10% स्टेट अप करते रहें। इस प्रकार ₹3000 से शुरुआत करने के बाद अगले साल ₹300 बढ़ाने होंगे। अब 30 साल बाद आपके पास 4,17,63,700 तक का मेच्योरिटी अमाउंट होगा।

आपको अपनाना होगा सही रणनीति

यदि आप सही समय पर सही जगह और सही स्ट्रेटजी से पैसा लगाते हैं तो निश्चित तौर से ही आपको मुनाफा होगा। ऐसा ही कुछ SIP में निवेश करनेवालों के साथ भी होता है। पिछले कुछ सालों में SIP के निवेशकों को बेहतरीन लाभ देकर मालामाल भी किया गया है। किंतु निवेश करने से पहले कुछ बातों को जान लेना आवश्यक होता है। आईए जानते हैं कि वह कौन सी महत्वपूर्ण बातें हैं-

SIP में निवेश करते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप कोई भी बड़ी रकम इसमें निवेश न करें। बड़ी रकम में निवेश करने से फ्यूचर में पैसे की कमी होने के कारण आपकी SIP ब्रेक हो सकती है इससे आपके मुनाफे में कमी आ जाएगी।

मिलता है कंपाउंडिंग का बेनिफिट

SIP मैं निवेश करने से कंपाउंडिंग का बेहतरीन फायदा मिलता है। इसीलिए SIP की पहचान लंबे समय के लिए जानी जाती है। यह जितने लंबे समय तक रहेगी आपको उतना ही कंपाउंडिंग फायदा मिलेगा।

कभी भी बीच में ना रोके SIP

शेयर मार्केट में सदैव उतार-चढ़ाव लगा रहता है लेकिन इससे घबराकर आप कभी भी अपना निवेश न रोकें। ऐसे समय में हमें शेयर्स सस्ते मिल जाते हैं और ऐसी स्थिति में निवेश करके आप तेजी आने पर निवेश का अच्छा लाभ उठा सकते हैं।

जब मार्केट में तेजी हो तो ना करें निवेश

जब कभी आप मार्केट में तेजी देखें तो निवेश न करें क्योंकि शेयर बाजार उस वक्त अप्रत्याशित होता है। जितनी तेजी से मार्केट उठना है उसकी दो गुनी तेजी से गिरता भी है। इस कारण कभी भी तेजी की स्थिति में निवेश करने से बचें।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें