30 साल की उम्र में सिर्फ 3000 रुपये करें निवेश, फिर मैच्योरिटी पर मिलेंगे 4.17 करोड़, जानिए कैसे?

हर कमाने वाला व्यक्ति अपनी आय का एक हिस्सा बचत के रूप में भविष्य के लिए निवेश करना चाहता है। निवेश की बात पर ये सवाल उठता है कि किस तरह का निवेश किया जाए जो सुरक्षित, सुनिश्चित और अच्छा रिटर्न देने वाला हो। इस प्रसंग में सबसे जरूरी बात यह है की बचत की नियमित आदत डालनी चाहिए। अतः हमें अपने सुरक्षित भविष्य के लिए हर रोज और महीने बचत करनी होगी। यदि आप अपनी निवेश योजना को सुदृढ़ और लाभकारी रूप देना चाहते हैं तो निश्चय ही आपको लॉन्ग टर्म निवेश पर अपनी रकम लगानी चाहिए।

आज के आलेख में हम आपको निवेश के SIP प्लान की जानकारी से अवगत कराएंगे जिसमें आप म्युचुअल फंड से शुरुआत करके एक छोटा SIP प्लान चुन सकते हैं। इस योजना पर भरोसा करके यदि आप लंबे समय तक टिक गए तो यकीन मानिए भविष्य में आपको अपनी उम्मीद से भी ज्यादा रिटर्न प्राप्त हो सकता है। यदि आप भी अपने भविष्य के लिए ऐसी ही कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो हमारे आलेख को अंत तक पढ़े और अपनी बचत को सही जगह निवेश करें।

   

इस तरह करें प्लान का चयन

यदि आप भविष्य में एक बेहतरीन रिटर्न चाहते हैं तो लंबी अवधि के लिए निवेश की प्लानिंग करें। आपको करना यह है कि आप अपनी आय में से प्रतिदिन ₹100 की बचत करें और यही बचत 1 महीने में आपको एक निश्चित रकम निवेश के लिए तैयार करके देगी। इस प्रकार का सिस्टमेटिक प्लान आपको भविष्य में एक अच्छा खासा फंड तैयार करके देगा।

3000 रूपए से शुरू करें अपना SIP प्लान

आर्थिक विशेषज्ञों की राय है कि बड़े फंड के परिणाम के लिए इक्विटी म्युचुअल फंड एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें यदि कोई व्यक्ति 30 वर्ष की आयु में हर महीने ₹3000 का निवेश करता है तो 30 वर्ष लगातार निवेश से उसके पास एक बहुत बेहतरीन फंड तैयार हो जाएगा। अतः इक्विटी म्युचुअल फंड के SIP प्लान में निवेश करना निश्चित रूप से लाभकारी है।

इस तरह है SIP कैलकुलेशन

विशेषज्ञों का SIP कैलकुलेशन इस प्रकार है –

30 वर्ष के लगातार निवेश पर लगभग 15% का रिटर्न लाभ मिलता है। इसमें मुख्य बात यह है कि आपको 30 वर्ष में 15% कंपाउंड रेट से ब्याज प्राप्त होगा और यह आपके करोड़पति बनने की राह आसान कर देगा। साथ ही यदि आप अपने SIP में Step -Up -SIP की स्ट्रेटेजी क्रमशः फॉलो करते हैं और 10% का स्टेप-अप मेंटेन रखने हैं तो आपको भविष्य में एक बहुत बेहतरीन फंड का मालिक बनने में कोई बाधा नहीं आएगी।

यह है करोड़पति बनने का कैलकुलेशन

यदि 30 वर्ष का व्यक्ति 10% का स्टेप-अप रखते हुए प्रतिदिन ₹100 बचत कर हर महीने एसआईपी में ₹3000 निवेश करता है तो 1 साल बाद इस राशि में उसे ₹300 बढ़ाने होंगे। इस प्रकार 30 वर्ष में उसकी परिपक्वता राशि 4,17,63,700 रूपए होगी। SIP कैलकुलेटर के अनुसार 30 वर्ष में कुल निवेश 59,21,785 रूपए हुआ।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यहां आपको रिटर्न लाभ ही 3 करोड़ 58 लाख 41 हजार 915 रूपए का हो रहा है। SIP प्लान में रिटर्न के रूप में आपको इतनी बड़ी मात्रा में रकम मिलती है जिसकी संभवत प्लानिंग करते समय अपने कल्पना भी नहीं की होगी। इस प्रकार स्टेप-अप फार्मूले को फॉलो करते हुए आप अपने भविष्य के लिए 4 करोड़ 17 लाख रुपए का जबरदस्त फंड तैयार कर सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें