Phone है या लोहा! पानी में डुबा दो या ऊंचाई से फेंक दो, नहीं आएगी कोई भी खरोंच, 11 दिन तक चलेगी बैटरी – Ulefone Armor X12

Ulefone Armor X12: अगर आप फोन के दीवाने हैं।तो यह जानकारी आपके लिए ही है।जैसे कि इंडिया में कंपनियां अपनी स्मार्टफोन को नए-नए तरीके से मार्केट में लॉन्च कर रही है और साथी अपने स्मार्टफोन के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर रही है। आप सभी के मन में यह जरूर आता होगा कि अगर न्यू phone लेना है।तो ऐसे फोन को लिया जाए जो की देखने पर भी अच्छा हो और उसमें अच्छा फीचर भी  हो और सालों साल तक वह चले। जैसा कि देखा जा रहा है आजकल स्मार्टफोन बहुत ही नाजुक आने लगा है। 

अगर यह मिस्टेक से भी हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाए तो इसका स्क्रीन क्रैक आने का खतरा हमेशा बना रहता है। अगर हम बात करें यहां रफ एंड टफ phone की तो सबसे पहले हमारे दिमाग में नोकिया का ही phone आता है। लेकिन हम इस आर्टिकल के माध्यम से आज आप सभी को ऐसे फोन के बारे में बताएंगे। जो की काफी मजबूत है, माना जाए तो वह लोहे से कम नहीं इस फोन पर जल्दी स्क्रैच भी नहीं देखने को मिलेगा। 

   

Ulefone Armor X12 Details

यह हम जिस Smart phone के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम है  Ulefone Armor x12 Phone इस फोन में आपको कई खूबियां देखने को मिलने वाली है।यह स्ट्रांग स्मार्टफोन ip68 और ip69K के Mill STD810H के साथ सर्टिफैड है। इसका अर्थ है कि यह स्माटफोन धूल पानी और ज्यादा तापमान का सामना बहुत आसानी से कर सकता है। 

Ulefone Armor X12 Display

अगर हम बात करें फोन के स्क्रीन की तो इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का फुल स्क्रीन दिया गया है। जिससे आपको अपने हाथों में पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी।आप अपने हाथों में बहुत आसानी से पकड़ सकते हैं और यह आपकी पॉकेट में भी आराम से फिट आ जाता है। 

Ulefone Armor X12 Specs

चलिए अब हम बात कर लेते हैं।इस स्मार्टफोन की फीचर्स और प्रोसेसर के बारे में इस स्मार्टफोन में आपको मीडिया टेक हेलिओ A22 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।और इसमें यह फोन काफी ही स्मूथ चलते देखने को मिलेगा।  यह स्मार्टफोन 13Go एडिशन पर वर्क करता है। अगर हम बात करें इसकी स्टोरेज की तो यह 3GB रेम प्लस 3जीबी वर्चुअल rem के साथ आती है। और साथ में ही इसमें 6GB रैम तक का अभी आता है।इसके अलावा इसमें आपको 32GB का इंटरनल और 256 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज देखने को भी मिल जाता है। 

साथ ही बात कर लेते हैं।इस स्मार्टफोन की कैमरे के बारे में तो इस स्मार्टफोन में अरमौर x12 के तौर पर सोनी का  Imx214 सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको बहुत आसानी से देखने को मिल जाएगा।इस स्मार्टफोन में आपको कमरे स्टैंड फोटोग्राफी क्वालिटी भी देखने को मिल जाती है।जिससे आप अपने खास पलो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

साथ में ही इस मोबाइल में पावर के लिए 4860mAh की बैटरी भी आपको देखने को मिल जाएगी।कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन 264 घंटे यानी की 11 दिन 20 घंटे कॉलिंग टाइम 8 घंटे वीडियो टाइम के साथ आता है। अगर बात करें इस मोबाइल की कीमत के बारे में तो यह मोबाइल भारतीय मार्केट में 9,890रुपए में देखने को मिल जाएगा। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें