Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर आपके लहंगे को बनाएं इस तरह से करें स्टाइल!

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं अब त्योहारों का सीजन बहुत ही जल्द आने वाला है ऐसे में हर कपल या चाहते हैं कि वह शादी का ही जोड़ा लहंगा पहने अगर आप भी उनमें से एक हैं तो चलिए आप सभी को एक ऐसा टिप्स बताते हैं।जिसे आप बहुत आसानी से ट्राई कर सकती है। 

आप सभी तो जानती हैं करवा चौथ त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं। यह करवा चौथ का फेस्टिवल भारत के कुछ राज्यों में जैसे कि मध्य प्रदेश राजस्थान हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब इन जगहों पर काफी धूमधाम से देखने को मिलते हैं।ऐसा माना जाता है कि करवा चौथ का त्यौहार केवल सुहाग की महिलाओं के लिए होती है जिसमें पत्नी अपने पति के लंबे उम्र के लिए व्रत रखती हैं।करवा चौथ त्यौहार के दिन महिलाएं पूरे तरीके से सजती शरारती है साथी अपनी शादी का जोड लहंगा या अन्य वस्तुएं भी धारण करती है करवा चौथ के दिन महिलाएं सूर्य उगने से पहले भारत को रखते हैं और चांद आने के बाद अपने व्रत को तोड़ती है। 

   

इस तरह से करें स्टाइल

इन फेस्टिवल में ज्यादातर महिलाओं को लाल कलर की ड्रेस पहने हुए देखी जाती है।क्योंकि ऐसा माना जाता है,कि लाल रंग सुहागन की निशानी होती है करवा चौथ के दिनों में महिलाएं साड़ी लहंगा सूट पहनते हैं,और वहीं अगर किसी भी महिला का पहले करवा चौथ होता है।तो वह अपने शादी का ही जोड़ा धारण करते हैं।अगर आप भी उनमें से एक हैं जो कि इस करवा चौथ के त्यौहार में अपने शादी का जोड़ा पहनना चाहते हैं।तो आज हम आप सभी के लिए एक ऐसा टिप्स लेकर आए हैं अगर आप उसको फॉलो करेंगे तो आप अपने लहंगे को एक नया रूप में देख सकती है।

अगर आप भी अपने शादी के जोड़े लहंगे को पहनना चाहते हैं और उसे कुछ स्टाइलिश दिखना चाहते हैं जो कि सिर्फ लोग आपको ही देखते रह जाए इसके लिए आप साड़ी लहंगा भी धारण कर सकते हैं मतलब कि आप अपने शादी के लहंगे को दुपट्टे के साथ साड़ी की तरह स्टाइल में पहन सकती हैं। जिससे आपकी आउटफिट काफी अच्छी दिखने लग जाएगी। 

अगर आप भी अपने लहंगे के पहले स्टाइल से बोर हो चुके हैं तो आप अपने लहंगे को एक नई स्टाइल दे सकते हैं आप उसके लिए लहंगे के कप्रिक को खुलवाकर उसे अलग से सिल्वा सकते। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें