मात्र 15 मिनट में चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च….! मिलेगी 541 किलोमीटर की रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स

कोरिया की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी KIA हाल ही में भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी बेहतरीन कारों के चलते काफी पॉपुलर है। kia की कार न दिखने में स्टाइलिश होती है बल्कि इन कारों के अंदर फीचर्स भी लाजवाब होते है।

इसी बीच KIA भी एक ऐसी EV कार भारत लेकर आ रही है जो आपको सिंगल चार्ज में दिल्ली से आगरा घूमा कर लेकर आ सकती है। अगर आप भी इस KIA EV9 के फीचर्स, दाम और उससे संभावित हर तरह को जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए।

   

KIA EV9 की खासियत

KIA EV9 के खासियत के बारे में बात करे तो यह दिखने में काफी आकर्षण लगती है। मौजूदा समय में इंडियन मार्केट में यह कार ब्लैक आफ ग्रील कलर में मौजूद है जो काफी खूबसूरत लगती है।

KIA EV9 के फ्रंट साइड में वर्टिकल एलइडी हेडलैंप का सेटअप होता है जो इस कार को काफी अट्रैक्टिव बनाती है। इस कार में उसके अलावा स्टार लाइन पैटर्न और ऑटोमेटिक भेज दो हैंडल जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है जिसके बाद हर कोई इस कार का दीवाना हो जाता है। 

उससे भी खास बात यह है कि अगर आप और आपकी फैमली सन्डे या वीकेंड पर आगरा घूमना चाहे तो आप सिंगल चार्ज में आगरा से घूमकर आ सकते है। इससे ही मालूम चल जाता है कि आप इस KIA EV9 को लॉन्ग डिस्टेंस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

KIA EV9 के फीचर्स

KIA EV9 के फीचर्स की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिलते है जैसे,

  • आपको इस KIA EV9 में 21 इंच के व्हील और मैट रंग के ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं। 
  • उसके साथ-साथ आपको पैनोरमिक सनरूफ तथा वेंटीलेटर हीटेड सीट वायरलेस चार्जिंग और 14 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलता है।
  • KIA EV 9 एक SUV कार है जिसके चलते आपको इस कार में 7 लोगो के साथ बैठने की जगह मिली है। जो आपके और आपके परिवार के लॉन्ग ड्राइव को आराम दायक बना सकती है।

KIA EV 9 की कीमत

अगर आप एक भारतीय है तो आपको इस कार को अपनी फैमिली कार बनाने के लिए अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा क्योंकि इस सुपर कार को अब तक भारतीय मार्केट में लॉन्च नही किया गया है। 

अगर आप इस KIA EV9 के अनुमानित कीमत के बारे में जानना चाहते है तो हम यह कह सकते है कि यह एक प्रीमियम रेंज की कार है। अगर आपके पास 50 से 80 लाख रुपए का बजट है तो ही आप इस KIA EV9 को अपनी कार बना पायेंगे।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें