Kia Ray EV Car: साल 2008 के दौरान Tata ने Nano को लॉन्च किया था लेकिन हाल के समय इलैक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Kia ने हाल ही में Kia Ray EV Car को लॉन्च किया हैं।
अगर आप मिडल क्लास फैमिली से संबंध रखते है और आप अपनी फैमिली के लिए एक इलैक्ट्रिक व्हीकल लेना चाहते है तो आपके लिए यह गाड़ी काफी अच्छी डील साबित हो सकती है।
Kia Ray EV Car के दमदार फीचर्स
साउथ कोरियन की कार निर्माता कंपनी Kia जिसे आज के समय दुनिया की बेस्ट कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में से एक माना जाता है। Kia ने इस इलेक्ट्रिक कार को अर्बन ड्राइविंग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का लुक और Design काफी हद तक इसके पेट्रोल मॉडल जैसा ही है. इसमें चार्जिंग के लिए आपको सात किलोवाट का ऑप्शन पोर्टेबल चार्जर मिलता है, जो बैटरी को थोड़ा धीरे चार्ज करता है. इस चार्जर से आपको कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में करीबन 6 घंटे तक का समय लग जाता है।
बैट्री पर कंपनी दे रही है वारंटी
Kia के इस Ray EV Car में आपको 150 किलोवाट की क्षमता का फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके 40 मिनट के अंदर 10% से 80% तक का चार्ज हो सकता है। Kia Ray EV Car में मौजूद बैटरी पर कंपनी के द्वारा 2 लाख किलोमीटर या 10 साल तक की गारेंटी मिलती है।
Kia Ray EV Car की कीमत
Kia ने इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 17.27 लाख रुपए रखी की है. इस इलेक्ट्रिक कार को कुल 6 अलग अलग कलर विकल्पों में लॉन्च किया गया है. इसमें इलैक्ट्रिक व्हीकल में आपको फ्लैट फोल्डिंग सीट, कॉलम स्टाइल इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लिवर जैसे एडवांस सुविधाएं भी मिल रही है।