Mahindra ने टाटा की लगाई वाट……! कंपनी ने लॉन्च की Nano से छोटी इलेक्ट्रिक कार, 200 KM की मिलेगी रेंज

छोटी गाड़ियों की बात हो और टाटा नैनो का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। मार्केट में जब यह गाड़ी आई थी, तब तलहका मच गया था। इसने कम कीमत पर आम आदमी के 4 व्हीलर लेने के सपने को पूरा करने का काम किया। वहीं इस गाड़ी को मात देने के लिए इससे भी छोटी कार आ गई है। दरअसल महिंद्रा ने Atom EV (Mahindra Atom EV) नामक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। यह अपने लुक और अपनी साइज की वजह से जमकर चर्चाएं बटोर रही है। आइए विस्तार से जानें।

Mahindra Atom EV की बैटरी और रेंज उड़ाएंगे होश

Mahindra Atom EV की एंट्री से इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में नई क्रांति आ गई है। दरअसल इसमें कई सारी आधुनिक तकनीक मौजूद है जो आपके अनुभवों को दुगुना कर देंगे। इसकी बैटरी की अगर बात करें तो Mahindra Atom EV में 7 KWH की बैटरी पैक लगी हुई है। इसके चलते आपको 130 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। 

   

साथ ही आपको Mahindra Atom EV में 11 KWH की प्रीमियम बैटरी पैक भी मिल जाएगी। यह करीब 200 किलोमीटर तक की रेंज देती है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है जो इसको और भी अधिक आकर्षक बनाती है। इसका लुक अन्य किसी भी गाड़ी की तुलना में बेहद शानदार है।

मात्र इतनी कीमत चुकाकर आज ही घर लाएं Mahindra Atom EV

मिडिल क्लास लोगों को कई बार 4 व्हीलर लेने की इच्छाओं का गला घोंटना पड़ता है। दरअसल मार्केट में गाड़ियों के बढ़ते दाम की वजह से अमीर लोग इसका आनंद ले पाते हैं मगर कम पैसे वाले उन्हें दूर से ही निहारते रह जाते हैं। हालांकि Mahindra Atom EV को सभी तरह के उपभोक्ताओं और उनकी बजट को ध्यान में रखकर बनाई गई है। बता दें कि इसे महज 3 लाख रुपये की शोरूम कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया गया।

Mahindra Atom EV में और भी कई खासियत है जो इसे और भी अधिक दमदार बनाने में मदद करती है। इनमें पावर स्टीयरिंग, पावर एसी, वन टच सेल्फ स्टार्ट, एयरबैग, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल इंडिकेटर, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, टच स्क्रीन डिस्पले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें