मारुति सुजुकी ने उड़ाई टाटा की नींद…! लॉन्च करने जा रही है 3 इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी दमदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स

भारत में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का कई सालों से दबदबा रहा है। इतना ही नहीं, यह देश में सबसे अधिक कार बेचने वाली भी कंपनी है। नित आए दिन अपनी टेक्नोलॉजी को एडवांस कर ये बाकी तमाम कंपनियों की खटिया खड़ी करने का काम करती आई है।

अब वह इलेक्ट्रिक कारों के जरिए टाटा जैसी कंपनियों को टक्कर देने आ रही है। दरअसल मारुति अगले कुछ वर्षों के अंदर पूरे देश में 3 नई हैचबैक और एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स व कीमतों के बारे में जानें।

   

1. मारुती (Maruti Suzuki) eVX SUV

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इलेक्ट्रिक के फील्ड में अपनी एंट्री की खबर से मार्केट में हलचल मचा दी है। आने वाले कुछ सालों में उनकी कई सारी इलेक्ट्रिक कार धूम मचाने वाली है। एचबैक, एसयूवी, और सेडान सेगमेंट की कारों की बिक्री में अव्वल रहने वाली यह कंपनी मिड-साइज eVX SUV के साथ इलेक्ट्रिक वेहिकल के क्षेत्र में कदम रखेगी। यह 5 सीटर रहेगी और इसमें ग्राहकों को करीब 550 किमी तक की रेंज मिलेगी। मारुति सुजुकी eVX SUV हुंडई क्रेटा और हैरियर ईवी से टक्कर लेगी।

2. मारुति इलेक्ट्रिक MPV (YMC)

अधिक सीटर वाली कारों के शौकीन लोगों की जरूरतें को पूरी करने के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) नई इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च करने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मारुति की पहली इलेक्ट्रिक MPV होगी। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यह थ्री लाइन यानि तीन रेखाओं वाली कार हो सकती है। इसके लॉन्च की तारीख की अगर बात करें तो कंपनी साल 2026 के आखिर तक इसे मार्केट में पेश कर सकती है।

3. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) Small Electric hatch (K-EV)

सस्ती व छोटी गाड़ियों के भी ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बड़ी सौगात लेकर आ रही है। दरअसल कंपनी 2026-27 तक पूरे भारत में मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म यानि K-EV पर ऐसी इलेक्ट्रिक वेहिकल लाने वाली है जिसकी लागत काफी कम होगी। इसकी कीमत अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में बेहद कम है। इस वजह से मिडिल क्लास लोगों के लिए यह बजट फ्रेंडली रहेगी और ग्राहकों की जेब के लिए अच्छी रहेगी।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें