UP Railway Stations New Names: जैसे कि आप सभी को पता ही है उत्तर प्रदेश में एक बार पहले भी स्टेशनों का नाम में बदलाव हुआ था और अब सुनने को मिल रहा है कि एक बार फिर से दो-तीन स्टेशनों का नाम बदलने वाला है।जैसा कि हम आप सभी को बता दे इस बार यूपी के प्रतापगढ़ जिले में यह पढ़ने वाली तीन रेलवे स्टेशनों का नाम चेंज कर दिया जाएगा।जैसा कि हमें सूत्रों से पता चला है.
नवरात्रि से पहले इन तीनों स्टेशनों का नाम बदलने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुकी है। Northern railway के तरफ से इसको लेकर Thursday की देर रात तक सूचना जारी कर दी गई थी।इसके पश्चात अब प्रतापगढ़ junction का नाम बदलकर बेल्हा देवी धाम पर प्रतापगढ़ junction कर दिया जाने का उम्मीद है और वहीं दूसरी station की बात करें तो Antu junction का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होने वाला है।साथ में ही विश्वनाथगंज के शनिदेव धाम विश्वनाथगंज के नाम से अब आपको सुनने को मिलेगा देखने को मिलेगा।
जैसा कि आप सभी को हमने बताया है।की प्रतापगढ़ के जिले में तीन Railway station का नाम बदल दिया गया है।यह साथ तौर पर देखा जा रहा है।कि धार्मिक स्थलों के नाम पर स्टेशनों का नाम रखा गया।जो की काफी बेहद दिलचस्प वाली बात है।इन धार्मिक स्थलों की बहुत मानता पहले से ही है। और यहां पर लोग बहुत दूर-दूर से भगवान का दर्शन करने आते हैं।साथी आपकी जानकारी कि हम बता दे की स्टेशन का नाम धार्मिक स्थलों के नाम परने से इनको एक अलग पहचान मिल जाएगी।
आप सभी के मन में यह जरूर आ रहा होगा क्या अचानक इन railway station का नाम क्यों बदला गया।लेकिन इसी साल के Aprel के महीने से सरकार ने और मंत्रालय की ओर से इन तीनों Railway station का नाम बदलने के लिए आदेश दे दिया था। लेकिन साथ में ही इसका नाम कुछ ज्यादा ही बड़ा होने से इसे के कोड बनने में काफी मुसीबत आ रही थी और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।लेकिन अब इस मुसीबत का समाधान खोज निकाला है कोर्ट में बदलाव के लिए गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है।गृह मंत्रालय का अनुमति मिलते ही यह कोड बनकर तैयार हो जाएगा।और साथ ही इस नए कोड की अधिसूचना में जानकारी दी गई है।
सूचना के तहत बेल्हा देवी प्रतापगढ़ Junction का कोड MBDP रखा गया है। और साथ में ही माँ चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA होगा।और शनि देव धाम विश्वनाथगंज का कोड SBTJ रखा गया है।