अब पेट्रोल पंप से छुटकारा, मिलेगा 80 का माइलेज, जल्द होगी लॉन्च – Upcoming Bajaj Bike CNG

दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं  दो पहिया वाहनों की मांग भारत में बहुत ही ज्यादा देखने को मिलती है।जिसे देखते हुए ही बजाज कंपनी द्वारा अपनी दो Bike को मार्केट में पेश करने की योजना बनाई जा रही है।जिसमें से आपको बजाज की यह Bike बेहतरीन सीएनजी वेरिएंट देखने को मिलेगा,और बजाज कंपनी के द्वारा इस शानदार बाइक में बेहतरी  माइलेज भी प्रोवाइड की गई है।अगर बात की जाए इस बजाज की बाइक के माइलेज के बारे में तो इसमें आपको 80 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से मैलेज देखने को मिल जाएगा।और अगर वही बात दूसरी बजाज की क्या जाए तो यह bikeआप सभी को NS400 देखने को मिलने वाली है।तो चलिए आज हम आप सभी को इन बजाज के दोनों बाइकों के बारे में विस्तार रूप से बताते हैं। 

Upcoming Bajaj Bike CNG

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि बजाज मोटर्स क्रॉप इंडिया द्वारा एक सीएनजी बाइक पर वर्क किया जा रहा है।जिसे सोशल मीडिया के थ्रू कुछ दिन पहले ही पेटेंट पर देखा गया है। की बजाज कंपनी द्वारा अपनी सीएनजी बाइक को बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में पेश किया जाएगा। जो कि आप सभी को एंट्री लेवल कंप्यूटर के तौर पर देखने को मिलेगा। कई जानकारों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह बाइक CT100 या फिर सीट CT110 पर फिट हो सकता है इससे लीक हुए वीडियो के थ्रू साफ तौर पर पता चल जाता है कि इस बाइक को पैरिड फ्रेम के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। 

   

कंपनी द्वारा इस नए बजाज पल्सर स 400 पल्सर को बहुत ही जल्द मार्केट में पेश करने की योजना बनाई जा रही है बजाज मोटर्स कंपनी के द्वारा इसको लेकर बहुत ही तेजी गति से काम किया जा रहा है बताया जा रहा है कि वर्ष 2024 की शुरुआत में ही इसे मार्केट में पेश किया जा सकता है आप सभी के जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि यह मोटरसाइकिल बजाज पोर्टफोलियो की सबसे पहले 400cc स्पोर्ट बाइक के रूप में आप सभी को देखने को मिलने वाला है। 

इस बाइक में आप सभी को 400 सीसी का डोमिनार इंजन देखने को मिल जाता है जो की 373 सीसी लिक्विड कॉल सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ इसे बनाया गया है और यह 400Bhp की पावर एवं 35 एमएम की पिक टोर्क  जनरेट करने का क्षमता रखती है जिसमें आप सभी को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिल जाएगा।

अगर बात की जाए इसकी कीमत की तो यह आप सभी को भारतीय बाजारों में 2.3 लाख रूपीस एक्स शोरूम देखने को मिल सकता हैं। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें