पुरानी मोटरसाइकिल व स्कूटर अब ईवी में कंवर्ट हो सकेगी: Transport Department ने कंपनी को जारी किया सर्टिफिकेट

Transport Department: अभी आम  तौर पर देखा जा रहा है। कि आज के दौर में पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी आई जा रही है। इसी को देखते हुए कई कंपनियों ने एक्सपेरिमेंट किया है कि अब पुरानी पेट्रोल वाली मोटरसाइकिल को और साथ ही स्कूटी को भी इलेक्ट्रिक वहीकल में कन्वर्ट किया जाए। 2 साल एक्सपेरिमेंट करने के बाद परिवहन संचालक ने एक कंपनी को इस तरह का एनवायरनमेंट करने के लिए सर्टिफिकेट दिया है । सर्टिफिकेट तैयार होने के बाद North इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमोबाइल कंपनी मोदी मधु तिरोड़ी जी ने बताया कि कंपनी 20 बाइक को ईवी में कन्वर्ट करने में सफल हुई है। 

दूसरी तरफ देखा जाए तो शहर में लगभग 50 बैटरी स्टेशन खोले जा चुके हैं। जहां बाइक चालक बैटरी चार्ज नहीं होने पर भी अपना बैटरी बहुत आसानी से बदल सकते हैं।जिसके लिए उन्हें सिर्फ ₹50 का चार्ज देना पड़ेगा ईवी में बदलने के बाद गाड़ी की मालिक को सब्सिडी भी दिया जाएगा इसके लिए उन्हें केवल आरटीओ में आवेदन करना है। गाड़ी का नंबर तो नहीं बदलेगा लेकिन उसकी कलर हरि रंग की कर दी जाएगी।

   

Apoorva से अपूर्व के बाद अल्ट्रेशन

DTO संजीव भारद्वाज का कहना है कि एआरएआई पुणे से सर्टिफिकेट प्राप्त होगा दो पहिया गाड़ियों के लिए अल्टरेशन करने की सुविधा प्राप्त होगी दुपहिया वाहन हो जैसे की मोटरसाइकिल स्कूटी को पेट्रोल से टीवी में बदल जाएगा साथी इंजन निकाल कर बाइक के मालिक को दे दिया जाएगा इस बाइक में बैटरी और मोटर लगने के बाद भी स्पीड में आपको कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 

मैकेनिकल इंजीनियर MBI पाल शर्मा जी का कहना है।कि ईवी में बदलने के बाद दुपहिया वाहन का निरीक्षण के तहत मोटर और बैटरी क्षमता की जांच भी करनी चाहिए।वहां के मॉडल में एक्ट के तहत बदलाव क्या जाना चाहिए।चलाने में भी दिक्कत नहीं हो स्पीड में मेंटेन रहना चाहिए जितनी की ईवी के न्यू मॉडल में होती है। उन्होंने इन सभी के परीक्षण के लिए खुद ही टेस्ट किया।और बताया कि सब कुछ इसका फिक्स है ना स्पीड में बदलाव है और ना कहीं इसे चलाने में दिक्कत आ रही है। जिससे आपको इसकी स्पीड 80 से 60 देखने को मिलेगा। 

स्पीड में बदलाव नहीं, 3 साल में बैट्री बदलेगी

इवी में बदलने वाली बाइक का सालाना एक सर्विस होगा 3 साल में आपको बैटरी बदलवानी पड़ेगी जबकि इसकी बैटरी की कीमत लगभग ₹3000 पड़ेगा जिससे आपको स्पीड में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

  • आपको पेट्रोल बाइक को इवी में बदलने के लिए ₹35000 हजार रुपए का खर्चा आएगा। 
  • साथी स्कूटी को इवी बाइक में बदलने में आपको लगभग ₹25000 का खर्च देखने को मिलेगा
  • और साथी यह बाइक 120 किमी सिंगल चार्ज में चलेगी जिससे आपका आधा यूनिट बिजली खर्च होगा। 
  • 150 किमी या बाइक चलेगी सिंगल चार्ज आपक केवल तीन यूनिट होगा
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें