वर्तमान में भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक कारों की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और इसी कारण जानी मानी कार निर्माता कंपनियों में इलेक्ट्रिक कारों को लांच करने की प्रतिस्पर्धा जारी है। जर्मनी की दिग्गज लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने हाल ही में भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Porsche Macan को लांच किया है। वैसे तो इस कार में दो वेरिएंट आते हैं लेकिन कंपनी ने भारतीय बाजारों में इसका एक ही वेरिएंट macan turbo पेश किया है।
आज के आलेख में हम आपको इस हाईटेक EV के लुक, फीचर्स, परफॉर्मेंस व कीमत से संबंधित जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आप भी अपने लिए लग्जरी EV कार लेने के लिए अपना बजट बना रहे हैं तो हमारे आलेख को पूरा पढ़ना आपके आप्शन सेलेक्शन को आसान बना देगा
शानदार लुक वाली है porsche macan
यदि हम बात इस कार के लुक और डिजाइन की करें तो लग्जरी सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ इसमें खास स्पोर्टी लुक भी देखने को मिलेगा। इस SUV का मैकन इलेक्ट्रिक डिजाइन टायकन से प्रभावित दिखता है जिसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ कूपे वाला लुक मौजूद है। इस EV के इंटीरियर लुक में जाएं तो ये आपको Cayenne के सुपर लग्जरी लुक की याद दिलाएगा।
फीचर्स
इस कार में आपको तीन स्क्रीन जिसमें 12.6 इंच कर्वी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बतौर स्टैंडर्ड 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। पैसेंजर के लिए एक वैकल्पिक 10.9 इंच की टच स्क्रीन भी उपलब्ध करवाई गई है जो कार के राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतरीन बनाएगा। यह कार अपने ICE मॉडल की मुकाबले थोड़ी बड़ी रहेगी और पेट्रोल मॉडल के मुकाबले यह 103 मिमी मीटर लंबी व 15 मिमी चौड़ी रहेगी। जबकि इसकी ऊंचाई 2 मिलीमीटर कम है। इस इलेक्ट्रिक कार का निर्माण प्रीमियम प्लेटफार्म इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर (PPE) पर आधारित है।
मजबूती के साथ बेहतरीन प्रदर्शन
यदि बात इस इलेक्ट्रिक कार के मोटर की की जाए तो यह 402 bhp की दमदार पावर और 650Nm का टार्क जेनरेट करने में समर्थ है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह महज 5.2 सेकंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम रहेगी। इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटे है।
इसमें 95 kWh का दमदार बैटरी पैक दिया जाएगा। यह कार आपको सिंगल चार्ज मैं 613 किलोमीटर की रेंज देगी। साथ ही इसकी बैटरी 270 किलोवाट के डीसी चार्जर से चार्ज करने पर महज 21 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाएगी।
इस SUV में आप 260 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड आसानी से कवर सकते हैं। साथ ही ये कार सिंगल चार्ज में 591 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। कंपनी से मिली सूचना के अनुसार इस कार की डिलीवरी इस वर्ष के मध्य तक शुरू होने की संभावना है।
कीमत
दमदार बैटरी पैक से लैस और आकर्षक लुक वाली इस एसयूवी की शुरुआती अनुमानित कीमत भारतीय बाजारों में 1.65 करोड़ रुपए एक्स शोरूम बताई जा रही है।