RBI ने किया आगाह….! जल्द छोड़ दें Paytm Payments Bank का साथ, वरना पड़ेंगे लेने के देने

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बीते दिन पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर अधिकारिक बैन लगा दिया। दरअसल उनपर केवाईसी दिशानिर्देशों का पालन न करने और अवैध लेन-देन के आरोप लगे। इसके बाद आरबीआई को यह सख्त कदम उठाना पड़ा। वहीं इसी बीच उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अखिल भारतीय व्यापारियों का परिसंघ (CAIT) ने कारोबारियों से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल बंद करने की अपील की है। इतना ही नहीं,  उन्होंने पैसों के लेन-देन के लिए किसी अन्य माध्यमों का सहारा लेने को कहा है। आइए विस्तार से इसपर प्रकाश डालें।

छोटे कारोबारियों को रहना पड़ेगा सावधान

अगर आप छोटे कारोबारी या बिजनेस मैन हैं और पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) का साथ तुरंत छोड़ दें। पैसों के लेन-देन व किसी भी तरह के पेमेंट के लिए किसी और ऐप का इस्तेमाल करना शुरु कर दें। अखिल भारतीय व्यापारी संघ (CAIT) ने साफ कर दिया है कि आरबीआई (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को प्रतिबंधित किए जाने के बाद कारोबारियों को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। बजाय इसके वह अवरोध रहित पेमेंट के लिए किसी अन्य माध्यमों की मदद लें।

   

भारत में न जाने कितने छोटे कारोबारी, वेंडर्स और हॉकर्स हैं जो बिजनेस के दौरान पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के जरिए अपना धंधा कर रहे हैं। इनमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं। ऐसे में जबकि इस कंपनी के ऊपर तमाम तरह की कारवाई हो रही है, इसका भविष्य अंधकार में धंसता हुआ नजर आ रहा है। लोगों को हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर कुछ सालों में यह कंपनी बंद हो जाए। उस लिहाज में अगर किसी भी तरह का बिजनेस करने वाले लोगों को किसी तरह की मुसीबत से बचने के लिए इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।

अंधकार में Paytm Payments Bank का भविष्य

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि उनपर करोड़ों रुपये के लेन-देन का आरोप है जिसका अधिकारिक डाटा नहीं है। यही वजह है कि रिजर्व बैंक ने इसपर तत्काल प्रभाव से कारवाई करते हुए किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही उन्होंने लोगों को इसमें से अपना पैसा निकालने के लिए 29 फरवरी का समय दिया है। इसकी काफी संभावना जताई जा रही है कि इस तारीख के बाद इसकी बैंक की सेवाएं बंद हो सकती हैं।

इसके अलावा विजय शेखर शर्मा के नेतृत्व वाली कंपनी के खिलाफ ईडी जांच भी होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं उधर अखिल भारतीय व्यापारी संघ (CAIT) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की सेवाओं पर आरबीआई की पैनी निगाहें हैं और वह लगातार इसपर अपनी कारवाई कर रही है। ऐसे में उन्होंने देश के कारोबारियों से इसके इस्तेमाल को रोकने के लिए अपील की है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें