HONDA का सबसे ज्यादा बिकने वाले दो बाइक पर पेश किया Super Offers, मिलेंगे 6 तरह के बेनिफ़िट!

HONDA: जैसा कि आप सभी को तो पता ही है होंडा कंपनी हर एक साल अपनी नई-नई बाइक मार्केट में लॉन्च करती रहती है। एक बार फिर होंडा कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने दो पॉपुलर मॉडल को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है।जिसमें पहले होंडा एसपी160 और दूसरा होंडा एसपी 125 सीसी होने वाली है।तो हम आप सभी को बताते हैं कि इस मोटरसाइकिल पर आप सभी को क्या-क्या ऑफर देखने को मिलने वाला है।

तो चलिए पहले हम जान लेते हैं कि इस बाइक में आपको क्या नया पिक्चर देखने को मिलने वाला है और साथ इसी क्या कीमत रहने वाली है।अगर हम बात करें इस होंडा एसपी 160 की कीमत के बारे में तो यह आपको लगभग 1,18,098 रुपए एक्स शोरूम देखने को मिल जाएगा। जी के साथी इसमें 122.51 सीसी का इंजन दिया गया है।

   

जिसमें फाइव स्पीड मैनुअल वजन के साथ 149 किलोमीटर 12 लीटर का पेट्रोल टंकी और 13.7 भाप का मैक्स पावर आप सभी के लिए इस कंपनी ने इस बार अलग-अलग रंग में इसे बनाया है।

और होंडा एसपी 125 मोटरसाइकिल की कीमत आपको लगभग 86752 रुपए शोरूम देखने को मिलने वाला है यह बाइक भी आपको तीन अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिल जाएगा जिसमें सपोर्ट एडिशन डिस्क ब्रेक और ड्रम के तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होने वाली है।इस बाइक में आपको 124 सीसी का इंजन और सबसे बेहतरीन 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को आपको बहुत आसानी से मिल जाएगा।5 Speed मैनुअल वाला या मोटरसाइकिल के कैपेसिटी के साथ आप सभी को देखने को मिलने वाला है।

अगर इन दोनों bike के ऑफर के बारे में हम बात करें तो इसमें आपको विज्ञापन के जरिए ऑफर का नाम सुपर सिक्स रखा गया है।जिसके माध्यम से छह तरीके का ऑफर इस पर जारी कर दिया गया है सबसे प्रथम में है कम रेंज ऑफ इंटरेस्ट 6.99% सेकंड है नो कॉस्ट EMI इसका अर्थ है कि अगर आप लोन पर बाइक लेना चाहते हैं।तो आपको किसी प्रकार का ब्याज नहीं देखने को मिलने वाला है और ना ही लिया जाएगा।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें